अभी तक खिताब से दूर रहने वाली सबसे पुरानी टीम पंजाब किंग्स है। पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से चर्चित रही यह टीम अपना नाम भी बदल चुकी है। दो बार यह टीम फाइनल तक पहुंची भी है लेकिन अभी तक खिताब से दूर है। पिछले सीजन की उपविजेता रही पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम में ज्यादा बदलाव न करने का फैसला किया था। यही वजह है कि उसने अपने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 

 

अगर 2008 से लेकर अब तक पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को देखें तो यह टीम दो बार उपविजेता रही है और एक बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। ज्यादातर बार वह छठे, सातवें या 8वें स्थान पर रही है। इस टीम की खासियत यह भी है इसने अभी तक लगातार कप्तान बदले हैं। फिलहाल पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है। 

 

यह भी पढ़ें- IPL नीलामी के बाद कैसी बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? पूरी लिस्ट देखिए

 

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: कूपर कॉनली (3 करोड़), प्रवीण दुबे (30 लाख), बेन ड्वारशुइस (4.4 करोड़), विशाल निषाद (30 लाख)

 

रीटेन किए गए खिलाड़ी: कुल 21

 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, अज्मतुल्लाह ओमरजईष हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, लोकी फर्गुसन, मार्को यानसेन, मार्कस स्टॉइनिस, मिच ओवन, मुशीर खान, निहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पी अविनाश, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, व्यस्क विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

 

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद कैसी बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम? पूरी लिस्ट देखिए