मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही हैं। आईपीएल की सबसे जानदार टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद भी स्टारों से भरी अपनी टीम को लेकर टूर्नामेंट के लिए तैयार है। हालांकि, पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद कुछ कमाल नहीं कर सकी थी, जिसकी वजह से टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गई थी।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई ट्रैविस हेड और भारतीय अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बैटर हैं, जो किसी भी टीम के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। साथ ही किसी भी बड़े स्कोर को आसानी से चेज करने का माद्दा रखते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कई खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद कैसी बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम? पूरी लिस्ट देखिए
शिवांग और ओंकार तरमाले पर लगी बोली
मंगलवार को हुए मिनी-ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर शिवांग कुमार को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा सलिल अरोड़ा को 1.5 करोड़ रुपये, साकिब हुसैन को 30 लाख रुपये और ओंकार तरमाले को 30 लाख रुपये में बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
- शिवांग कुमार (30 लाख रुपये)
- सलिल अरोड़ा (1.5 करोड़ रुपये)
- साकिब हुसैन (30 लाख रुपये)
- ओंकार तरमाले (30 लाख रुपये)
रीटेन किए गए खिलाड़ी: कुल 15
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरन ग्रीन, स्टार्क का रिकॉर्ड टूटा
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी।
रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
एडम जैम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह।