रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पिछले आईपीएल 2025 सीजन की विजेता टीम है। पिछली बार आरसीबी पहली बार इस धरेलू टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी, जिससे इसके फैन्स भावुक हो गए थे। इस बार इस टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है। मंगलवार को अबू धाबी में हो रहे मिनी-ऑक्शन के दौरान डिफेंडिंग चैंपियन अपनी नई टीम बनाने के लिए बोली लगा रही है। इस सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स ने कई खिलाड़ियों को खरीदा है और ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आज अबू धाबी में हो रहे मिनी-ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर और जैकब डफी की किस्मत खुली है। यह दोनों खिलाड़ी इस सीजन में RCB के लिए खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इस बार रॉयल चैलेंजर्स ने कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन 17 खिलाड़ियों के भरोसे RCB इस बार भी चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद कैसी बनी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम? पूरी लिस्ट देखिए
अय्यर और डफी पर लगी बोली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज की निलामी में 7 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को खरीदा है। वेंकटेश के लिए LSG, गुजरात टाइटन्स और KKR ने शुरुआती कुछ बोलियां लगाईं। आखिरकार RCB ने 7 करोड़ रुपये में अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया। वेंकटेश मध्य प्रदेश टीम के अपने साथी और RCB के कप्तान रजत पाटीदार के मीडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा RCB ने 2 करोड़ रुपये में जैकब डफी को खरीदा।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरन ग्रीन, स्टार्क का रिकॉर्ड टूटा
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: वेंकटेश अय्यर (7 करोड़), जैकब डफी (2 करोड़)
रीटेन किए गए खिलाड़ी: कुल 17
अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, क्रुणाल पांड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, रसिख डार, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल
रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, मयंक अग्रवाल, मनोज भांडगे, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी