सिर्फ 4 सीजन पुरानी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) अभी तक खिताब से दूर है। शुरुआती दो सीजन में क्वालिफायर तक पहुंचने वाली इस टीम का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में बेहद खराब रहा है। इस टीम की कप्तानी शुरुआती सीजन में के एल राहुल ने की थी। बाद में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने मोटी रकम लगाकर ऋषभ पंत को खरीदा लेकिन उनकी कप्तानी में भी यह टीम कोई खास कारनामा नहीं कर पाई है। इसके बावजूद इस टीम ने अपने 19 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। इस बार इस टीम ने मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया है। शमी के अलावा अर्जुन तेंदुलकर भी ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जाएंट्स में आ गए हैं।
ऋषभ पंत पर मोटी रकम खर्च करने वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम को पिछले सीजन में निराशा ही मिली थी। यह टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीत पाई थी और 7वें नंबर पर रही थी। इससे पहले 2025 में भी यह टीम 14 में से 7 मैच ही जीत पाई थी और 7वें नंबर पर रही थी। 2023 में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और वह क्वालिफायर तक गई थी। 2022 में जब लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला सीजन था तब भी यह टीम क्वालिफायर तक पहुंची थी।
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: वानिंदु हसारंगा (2 करोड़), एनरिक नोर्त्जे (2 करोड़), मुकुल चौधरी (2.60 करोड़), नमन तिवारी (1 करोड़)
रीटेन किए गए खिलाड़ी: कुल 19
ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, एडेन मारक्रम, आकाश सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रेटज्के, मयंक यादव, मिशेल मार्श, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव और शहबादज अहमद।
ट्रेड किए गए खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।