टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट से पहले ही IPL में डेब्यू कर लिया था। अपनी तेज रफ्तार, पिच पर गेंद को जोर से हिट करने की क्षमता और अलग-अलग तरह की गेंदों के कारण हर्षित ने सबका ध्यान खींचा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ IPL जीतने के बाद जुलाई 2024 में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलीमैदान पर अपनी आक्रामक गेंदबाजी और रिएक्शन की वजह से हर्षित अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके इस रवैये को लेकर होने वाली बेवजह की ट्रोलिंग पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उनका समर्थन किया है। एक मैच के दौरान हर्षा ने ऑन-एयर ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि हर्षित के मैदान पर दिखने वाले रिएक्शन को लेकर बेवजह आलोचना की जा रही है

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज की टीम में भी हर्षित शामिल हैंवडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए हर्षा भोगले ने साफ कहा कि किसी खिलाड़ी को उसके रिएक्शन नहीं बल्कि उसके प्रदर्शन के आधार पर ही जज किया जाना चाहिए

 

यह भी पढ़ें- भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, कोहली ने बनाए 93 रन; शुभमन-हर्षित राणा भी चमके

हर्षा ने क्या कहा?

कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मानना ​​पड़ेगा कि हर्षित राणा के बारे में कहानियां पढ़कर मैं परेशान हो जाता हूंमुझे अपना एल्गोरिदम बदलना पड़ा ताकि मुझे वह सब बकवासपढ़नी पड़ेवह भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों में से एक है।'

 

उन्होंने कहा कि हर्षित राणा के प्रदर्शन को उनके व्यवहार से जोड़कर नहीं देखना चाहिएआंकड़े खुद बताते हैं कि वह कितने प्रभावी खिलाड़ी हैंसाल 2025 में हर्षित वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने रिकॉर्ड 20 विकेट हासिल किए

हर्षित की परफार्मेंस

हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर हर्षित को लेकर हो रहीबकवासपर खुलकर अपनी बात रखीउन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की आलोचनाओं के बावजूद हर्षित का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। 2024 में पर्थ में टेस्ट डेब्यू के बाद से ही वह भारत के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो तीनों फॉर्मेट में असरदार रहे हैंवह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली वनडे टीम का भी हिस्सा थेहर्षित ने भारत के लिए 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7 विकेट और 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए हैंवहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को मिलाकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे खेले हैं, जिसमें 22 विकेट चटकाए हैं

 

यह भी पढ़ें- ODI में आठवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने कोहली, वडोदरा में 93 रन पर हुए OUT

हर्षित राणा पर लगने वाले आरोप

हर्षित राणा का चयन सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बना रहता हैकुछ लोग अब भी यह मानते हैं कि नेशनल टीम में उनकी जगह सिर्फ इसलिए बनी हुई है क्योंकि वह हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं