आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने शानदार जीत के साथ एंट्री कर ली है। गुरुवार को नवी मुंबई में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का सफर यहीं खत्म हो गया है और एक नए चैंपियन के लिए रास्ता साफ हो गया है। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और अंत तक मैदान में जमी रही, जिसकी बदौलत भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में कई नए रिकॉर्ड भी बने। अब 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच होगा। 

 

भारत ने ओवर खत्म होने से 9 गेंद और पांच विकेट रहते यह मैच अपने नाम किया। जेमिमा रोड्रिस और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की। अमनजोत कौर ने चौके के साथ भारत की जीत पक्की की और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक नए चैंपियन के लिए रास्ता बनाया। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इसी मैदान में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। 

 

यह भी पढ़ें-- ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, जेमिमा का शानदार शतक

 

 

टूटे कई रिकॉर्ड्स

भारत ने इस मैच में 339 रनों का लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की है। भारत ने 339 रन का टारगेट 48.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज था। इससे पहले महिला वनडे में सबसे बड़ा सफल रन चेज ऑस्ट्रेलिया का था। ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 331 रनों का लक्ष्या हासिल किया था। 

 

 

 

पुरुष और महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज कर जीत हासिल की। इससे पहले सबसे बड़ा सफल चेज 2015  पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 678 रन का रिकॉर्ड टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा है। 

 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने वुमन वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाया और ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई। 

 

यह भी पढ़ें: बॉलिंग मशीन के सामने प्रैक्टिस रहे थे खिलाड़ी, गेंद सिर पर लगी, मौत हो गई

 

जेमिमा  रोड्रिस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में भारत की ओर से दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने नाबाद 127 रन बनाकर इतिहास बना दिया। उनसे पहले 2017 के वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 171 रन बनाए थे। पुरुष में विराट कोहली 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बना चुके हैं।

 

 

 

जेमिमा  रोड्रिस और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप की। यह विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रहा। इससे पहले 2017 में हरमन और दीप्ति शर्मा ने 137 रन जोड़े थे।

 

वुमन वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 124 छक्के लग चुके हैं। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में 14 छक्के लगने के बाद एक विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड भी बन गया। इससे पहले 2017 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में 111 छक्के लगे थे।