लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन (21 जून) इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत की पहली पारी 471 रन पर समेट दी है। मुकाबले के पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम का स्कोर 359 रन पर 3 विकेट था। टीम इंडिया कल के अपने स्कोर में 112 रन जोड़कर ढेर हो गई। 

 

कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के क्रीज पर रहते भारतीय टीम 600 के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन उसने आखिरी 7 विकेट महज 41 रन बनाने में गंवा दिए और वह 500 के आंकड़े से भी दूर रह गई।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, हेडिंग्ले में कभी भी पलट सकती है बाजी

 

 

निचला क्रम हुआ फेल

भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतक जड़े। कल गिल 127 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, जबकि पंत 65 रन पर नाबाद थे। गिल कल के अपने स्कोर में 20 रन जोड़कर आउट हुए। वहीं पंत ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा। लंच से पहले इन दोनों सेट बल्लेबाजों पवेलियन भेज इंग्लैंड ने भारत के बड़े स्कोर तक पहुंचने की मंसूबों पर पानी फेरा।

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, शतक ठोक धोनी-कोहली को छोड़ा पीछे

 

छठे नंबर पर उतरे करुण नायर डक पर आउट हुए। 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने बाहर की गेंद पर कवर्स में कैच थमा दी। शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर चलते बने। इस तरह लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन हो गया। रवींद्र जडेजा (11) क्रीज पर खड़े थे लेकिन वह भी दूसरे सेशन की शुरुआत में क्लीन बोल्ड हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा (1) के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट झटके।