logo

ट्रेंडिंग:

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, शतक ठोक धोनी-कोहली को छोड़ा पीछे

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह सातवीं सेंचुरी रही।

Rishabh Pant Century

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते ऋषभ पंत। (Photo Credit: BCCI/X)

इंग्लैंड की सरजमीं पर एक बार फिर ऋषभ पंत का बल्ला गरजा है। टीम इंडिया के उप-कप्तान पंत ने लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने छक्के के साथ 146 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह सातवां शतक रहा। पंत इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे। 

कोहली-गावस्कर से भी आगे निकले पंत 

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट शतक ठोका है। इसके साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली, विजय मर्चेंट, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएल राहुल और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा। इन दिग्गजों ने इंग्लैंड में 2-2 शतक लगाए थे।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, हेडिंग्ले में कभी भी पलट सकती है बाजी

 

पंत ने IPL वाले अंदाज में शतक किया सेलिब्रेट

ऋषभ पंत ने शतक लगाने के बाद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने हेलमेट और ग्लव्स उतारकर बैक फ्लिप लगाया। पंत ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ शतक ठोकने के बाद इसी अंदाज में जश्न मनाया था। पंत को इस तरह सेलिब्रेट करते देख अंग्रेज खिलाड़ी और दर्शक भी हैरान रह गए।

134 रन की खेली पारी

ऋषभ पंत 134 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। पंत ने लंच से ठीक पहले जोश टंग की गुड लेंथ गेंद को छोड़ दिया था, जो उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने उन्हें LBW आउट देने में देरी नहीं की। पंत ने रिव्यू लिया लेकिन नहीं बच पाए। उनका विकेट 453 के स्कोर पर गिरा। पंत के जाने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और 471 के स्कोर पर सिमटी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap