भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा। 371 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के 117 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 64 जबकि जैक क्रॉली 42 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने आज खेल के पहले घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर अपने हाथ खोले। डकेट और क्रॉली की बेहतरीन साझेदारी से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। वह जीत से 254 रन दूर है।

 

भारतीय तेज गेंदबाज भरपूर प्रयास के बावजूद अब तक खाली हाथ हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को कई बार परेशान किया लेकिन उनका विकेट नहीं ले सके। प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर महंगे साबित हुए। उन्होंने अब तक 6 ओवर में 38 रन खाए हैं। चौथे सीमर के तौर पर खेल रहे शार्दुल ठाकुर भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की है और 17 रन दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में आसानी से चेज होता है टारगेट, इस बार बदलेगा इतिहास?

 

इंग्लैंड ने बुमराह के खतरे को अच्छे से संभाला

मेजबान इंग्लैंड ने आज अपनी पारी 21/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई। क्रॉली और डकेट ने बुमराह के शुरुआती स्पेल को अच्छे से संभाला। बुमराह ने उनकी कड़ी परीक्षा ली लेकिन इंग्लिश ओपनर्स दृढ़ निश्चय के साथ आए थे कि उन्हें विकेट नहीं देना है। दोनों ने बुमराह की अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और जब ढीली गेंद मिली तभी रन के लिए गए। बुमराह ने उन्हें एक-दो बार बीट भी किया। दूसरे छोर से सिराज ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। 

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?

 

बुमराह-सिराज के अटैक से हटते ही प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर दबाव बनाए रखने में नाकाम रहे। उन्होंने आसान बाउंड्री दिए, जिससे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों पर से दबाव हट गया। डकेट ने 66 गेंद में इस टेस्ट की अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 62 रन का योगदान दिया था। क्रॉली ने भी दूसरे छोर से भारत को भी कोई मौका नहीं दिया। टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी करने के लिए दूसरे सेशन में कम से कम 3 विकेट लेने होंगे। साथ ही इंग्लैंड की रनगति पर भा लगाम लगानी होगी।