भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मुकाबले के आखिरी दिन (24 जून) इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं। वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट की दरकार है।
भारतीय टीम की दूसरी पारी 364 रन पर खत्म हुई। पहली पारी के आधार पर उसके पास 6 रन की बढ़त थी। इस तरह मेजबान इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए। हेडिंग्ले में रन चेज आसान होता है। यहां टेस्ट क्रिकेट में चार बार 300 प्लस टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो चुके हैं। इसे देखते हुए भारतीय टीम पर दबाव होगा। हालांकि पिच के मिजाज को देखते हुए इंग्लैंड के लिए मुश्किलें होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
आखिरी दिन 350 रन बनाना आसान नहीं
1948 के बाद से इंग्लैंड के किसी भी मैदान पर टेस्ट मैच के पांचवें दिन 350 या उससे ज्यादा रन नहीं बने हैं। परिस्थितियां भी भारतीय टीम के साथ है। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जियोहॉटस्टार से कहा कि पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिल सकती है। परिस्थितियां भारतीय उपमहाद्वीप के पिच की तरह रहने वाली है। राहुल ने बताया कि क्रैक्स खुलने लगे हैं और रफ भी बन गया है।
बुमराह और जडेजा पर दारोमदार
आज लीड्स में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। रवींद्र जडेजा भी पांचवें दिन की पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। रफ का फायदा उठाकर वह इंग्लिश बल्लेबाजों के नाक में दम करने की क्षमता रखते हैं। जडेजा से पहली पारी की तरह रन गति पर पर भी लगाम लगाने की उम्मीद रहेगी। अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं मिले तो वे अतिरिक्त प्रयास में अपना विकेट गंवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?
हेडिंग्ले में कैसा है रन चेज का रिकॉर्ड?
हेडिंग्ले में 2017 के बाद से पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। पिछले 8 सालों में इस मैदान पर दो बार 300 प्लस टारगेट चेज हो चुके हैं, जबकि 250 प्लस लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा चुका है। 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने हेडिंग्ले में ही 404 रन के टारगेट को चेज कर दुनिया को हैरान कर दिया था। उस रन चेज में महान डॉन ब्रैडमैन ने नाबाद 173 रन की पारी खेली थी।
हेडिंग्ले का रिकॉर्ड भले ही इंग्लैंड के साथ है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हर रोज 350 प्लस टारगेट चेज नहीं होते। जसप्रीत बुमराह के रहते भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में अपनी झोली में डाकलकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।