भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला शनिवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट (DLS) से धमाकेदार जीत दर्ज की। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में हुए इस मैच को बारिश के चलते को 37-37 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरएस अंबरीश (4 विकेट) और हेनिल पटेल (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को 135 रन पर समेट दिया।
टीम इंडिया को DLS मेथड के तहत 130 रन का टारगेट मिला। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने इसे 13.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम सुपर-6 में पहले ही अपनी जगह बना चुकी थी। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 141 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दर्ज कर अपने नेट रन रेट और बेहतर कर लिया, जो टूर्नामेंट में आगे काम आएगा। साथ ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक ऐसा दांव खेला, जो बेहद सफल रहा और यह विपक्षी टीमों की नींद हराम कर सकता है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की एंट्री के बाद ICC ने जारी किया अपडेटेड शेड्यूल
टीम इंडिया की यह चाल सफल
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन चेज में वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज को ओपनिंग करने के लिए भेजा। वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे नंबर-3 पर उतरे। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी के साथ आयुष म्हात्रे ही ओपनिंग करते आ रहे थे लेकिन उनका बल्ला खामोश था। न्यूजीलैंड के खिलाफ नई बैटिंग पोजिशन म्हात्रे को खूब भाया और उन्होंने 27 गेंद में 196.29 के स्ट्राइक रेट से 53 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े।
म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी से भी तेज रन बनाए। वैभव 23 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। भारतीय टीम आने वाले मैचों में भी म्हात्रे को नंबर-3 पर उतार सकती है, जो पाकिस्तान समेत सभी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी
सुपर-6 में पाकिस्तान से होगी टक्कर
भारतीय टीम ग्रुप-B में थी। वहीं पाकिस्तान को ग्रुप-C में रखा गया था। सुपर-6 स्टेज में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक ही ग्रुप में आ गई हैं और इनके बीच 1 फरवरी को टक्कर होगी। भारतीय टीम ने ग्रुप-बी में अपने तीनों मैच जीतकर टॉपर रहते हुए सुपर-6 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं पाकिस्तान ग्रुप-C में दूसरे स्थान पर रहा था।
टीम इंडिया इस मुकाबले में पाकिस्तान से अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी, जिसमें आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रोल निभाना होगा।
