इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट से बांग्लादेश को निकाले जाने के ऑफिशियल ऐलान के बाद ICC ने सोशल मीडिया पर अपडेटेड शेड्यूल शेयर किया, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं है। बांग्लादेश को जिस तारीख पर जो मैच खेलने थे, वह स्कॉटलैंड की टीम खेलती नजर आएगी।
बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में रखे गए थे लेकिन उसने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद मांग की थी कि उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। मगर ICC ने इससे इनकार कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है लेकिन ICC ने अपनी जांच में पाया कि ऐसा कुछ नहीं है।
इसके बाद बांग्लादेश से कहा गया कि भारत में ही खेलना होगा नहीं तो टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ICC से चेतावनी मिलने के बाद भी बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा रहा और आखिरकार उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया गया। बांग्लादेश की टीम ग्रुप-C में थी, जिसे स्कॉटलैंड ने उसे रिप्लेस कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी
टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के ग्रुप मैच
- बनाम वेस्टइंडीज - 7 फरवरी, कोलकाता
- बनाम इटली - 9 फरवरी, कोलकाता
- बनाम इंग्लैंड - 14 फरवरी, कोलकाता
- बनाम नेपाल - 17 फरवरी, मुंबई
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगा पाकिस्तान? नकवी बोले - सरकार करेगी अंतिम फैसला

कब-कब हैं भारत के मैच?
सह-मेजबान भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। टीम इंडिया अपने टाइटल डिफेंस अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के ओपनिंग डे (7 फरवरी) पर अमेरिका के खिलाफ करेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद वह 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी। भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप मैच
- बनाम अमेरिका - 7 फरवरी, मुंबई
- बनाम नामीबिया - 12 फरवरी, दिल्ली
- बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, कोलंबो (RPS)
- बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी, अहमदाबाद