logo

ट्रेंडिंग:

टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगा पाकिस्तान? नकवी बोले - सरकार करेगी अंतिम फैसला

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से निकाले जाने के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बायकॉट करने की धमकी दी है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा है कि सरकार ने मना किया तो हम भी नहीं खेलेंगे।

Mohsin Naqvi PCB

PCB चीफ मोहसिन नकवी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से निकाल दिया है। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। ICC के इस फैसले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वह टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी पर आरोप लगाया है कि उसने डबल स्टैंडर्ड अपनाया। नकवी ने कहा है कि बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी हुई है और सरकार ने मना किया तो हम भी नहीं खेलेंगे।

 

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में होने हैं लेकिन उसने बांग्लादेश के साथ 'भाईचारा' दिखाने के लिए गीदड़भभकी देनी शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी

पाकिस्तान सरकार लेगी फैसला

मोहसिन नकवी ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर हमारा रुख वही होगा, जो पाकिस्तान सरकार कहेगी। प्रधानमंत्री इस समय पाकिस्तान में नहीं हैं। उनके लौटने के बाद ही मैं अपना अंतिम फैसला बताऊंगा। सरकार के फैसले का हम पालन करेंगे ना कि ICC का।' 

 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी हुई है। डबल स्टैंडर्ड नहीं चल सकता। एक देश (भारत) को मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती। इसीलिए हमने यह स्टैंड लिया है। बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए। वह क्रिकेट का बड़ा स्टेकहोल्डर है।'

 

यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश का खलल, मुकाबला धुला तो क्या होगा?

PCB ने बांग्लादेश को किया था सपोर्ट

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत में होने थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा बताते हुए टीम भेजने से इनकार कर दिया था। BCB का यह फैसला उस समय आया, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया गया था।

 

BCB ने आवेश में आकर ICC को लेटर लिखा और कहा कि बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए। उसने कई बार यह बात दोहराई लेकिन ICC लगातार इससे इनकार करता रहा। आखिरकार 21 जनवरी को ICC बोर्ड मीटिंग में वोटिंग के बाद फैसला लिया गया कि अगर बांग्लादेश को भारत में नहीं खेलना है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। इस मीटिंग में सिर्फ पाकिस्तान ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया था। 

 

मीटिंग के बाद ICC ने BCB को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह अपनी सरकार से बात करे और बताए कि बांग्लादेश टीम टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलेगी या नहीं। BCB से कोई जवाब नहीं मिलने पर ICC ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया है। अब देखना अहम होगा कि पाकिस्तान टीम की भागीदारी पर PCB और पाकिस्तान सरकार कोई फैसला लेती है या यह हमेशा की तरह गीदड़भभकी ही साबित होती है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap