logo

ट्रेंडिंग:

IND vs NZ: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी

ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 32 गेंद में 76 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत की धमाकेदार जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से भारतीय टीम मैनेजमेंट को मीठा सिरदर्द भी दे दिया है।

Ishan Kishan IND vs NZ T20 Raipur

रायपुर में अपनी आतिशी पारी के दौरान शॉट खेलते ईशान किशन, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब 6 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टीम इंडिया 209 रन के विशाल टारगेट को लगभग 5 ओवर बाकी रहते हासिल कर लेगी। यह असंभव सा लगने वाला काम ईशान किशन की बदौलत हुआ। 

 

भारतीय टीम में दो साल के बाद वापसी कर रहे ईशान ने बिना समय गंवाए तीसरे ओवर से कीवी गेंदबाजों की धुनाई शुरू की और पावरप्ले का आखिरी ओवर आते-आते अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 21 गेंद ली। यह मेंस टी20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज पचासा रहा। 

 

ईशान ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने नागपुर में खेले गए पिछले मैच में 22 गेंद में फिफ्टी लगाया था। 27 साल के ईशान ने पावरप्ले में कुल 56 रन बटोरे, जिससे भारत खराब शुरुआत से उबरकर 6 ओवर में 75/2 के स्कोर तक पहुंच गया। ईशान फील्ड खुलने के बाद भी नहीं रुके और 8वें ओवर में ही स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, बाबर आजम को टी20 टीम में किया शामिल

मैच का पलट दिया पासा

नंबर-3 पर उतरे ईशान ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महज 42 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की। गौर करने वाली बात है कि इस पार्टनरशिप में भारतीय कप्तान का योगदान 13 गेंद में सिर्फ 19 रन का था। ईशान 32 गेंद में 76 रन बनाकर 10वें ओवर में ईश सोढ़ी के शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े। वह उस समय आउट हुए, जब भारतीय टीम को जीत के लिए 65 गेंद में सिर्फ 81 रन चाहिए थे। सूर्या और शिवम दुबे ने ये रन 37 गेंद में ही जुटा लिए और भारत को सीरीज में 2-0 से आगे कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: हर परीक्षा में नंबर 1, घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मैट में सरफराज ने धुआं उड़ा दिया

टीम इंडिया की कैसे बढ़ाई टेंशन?

तिलक वर्मा के चोटिल होने के चलते ईशान को प्लेइंग-XI में जगह मिली है। तिलक को हाल ही में टेस्टिकुलर टॉर्शन सर्जरी से गुजरना पड़ा था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले 3 मैचों से बाहर हैं। सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए उनकी टीम में वापसी होती है तो वह सीधे प्लेइंग-XI में आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या ईशान को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर जाना पड़ेगा या फिर संजू सैमसन की बलि चढ़ेगी?

 

शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर कर ओपनिंग स्लॉट में वापस लाए गए संजू इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। नागपुर में खेले गए शुरुआती मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले थे। वहीं दूसरे मैच में वह शून्य के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। अगर संजू गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 में भी फेल होते हैं तो प्लेइंग-XI में उनकी जगह खतरे में आ सकती है। 

 

तिलक के वापस आने पर संजू को बाहर कर ईशान को ओपनिंग स्लॉट में फिट करने के बारे में सोचा जा सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि संजू ओपनिंग करते हुए 3 टी20I शतक लगा चुके हैं। मैनेजमेंट क्या कदम उठाएगी, यह भविष्य के गर्भ में है, फिलहाल ईशान ने उन्हें 'मीठा सिरदर्द' तो दे ही दिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap