पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 29 जनवरी से शुरू हो रही है। तीनों मैच लाहौर में खेले जाने हैं। इसी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी। अब पाकिस्तान टीम का भी ऐलान हो गया है। पाकिस्तान के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में बाबर आजम को शामिल किया गया है। बाबर को धीमी बल्लेबाजी के चलते लगभग एक साल तक पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर रखा गया था। उन्हें एशिया कप में नहीं चुना गया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने पिछले साल अक्टूबर के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से टी20 टीम में वापसी की थी। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट में कोई बदलाव नहीं आया। टी20 टीम में लौटने के बाद से उन्होंने 8 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 206 रन जरूर बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 114.44 का है।
इतना ही नहीं बाबर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में 11 पारियों में सिर्फ 103.06 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए थे। यह BBL के एक सीजन में 200 प्लस रन बनाने वाले किसी बल्लेबाज के सबसे कम स्ट्राइक रेट का शर्मनाक रिकॉर्ड है। इसके बावजूद बाबर को पाकिस्तानी टी20 टीम में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: हर परीक्षा में नंबर 1, घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मैट में सरफराज ने धुआं उड़ा दिया
शाहीन की वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। वह पिछले महीने घुटने की चोट के चलते BBL से बाहर हो गए थे। शाहीन को पेस अटैक में सलमान मिर्जा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ का साथ मिलेगा। हारिस रऊफ को नहीं चुना गया है, जबकि BBL में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था।
पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में ही है। इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा मोहम्मद नफे को टीम में बरकरार रखा गया है। वहीं बतौर विकेटकीपर उस्मान खान भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: चालाकी या बेईमानी... अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर क्यों उठे सवाल?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक