घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में गदर काटने के बाद सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया है। 28 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ महज 219 गेंद में 227 रन ठोक दिए। सरफराज ने अपनी इस धमाकेदार दोहरी शतकीय पारी में 19 चौके और 9 छक्के उड़ाए।
सरफराज ने रचा इतिहास
टीम इंडिया से बाह चल रहे सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 47 गेंद में शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 157 रन की पारी खेली थी। अब रणजी में दोहरा शतक ठोकते ही उन्होंने बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। वह एक ही सीजन में फर्स्ट क्लास में डबल सेंचुरी, लिस्ट-ए में 150 और टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो यह कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ियों डैनियल बेल-ड्रमंड और एलेक्स हेल्स ने किया है। इंग्लैंड के डैनियल बेल-ड्रमंड ने दो बार (2016 और 2023) यह कारनामा किया है। वहीं हेल्स ने 2017 में यह ट्रेबल पूरा किया था।
यह भी पढ़ें: चालाकी या बेईमानी... अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर क्यों उठे सवाल?
भारतीय टीम में मिलेगा मौका?
सरफराज को लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक ठोक अपने करियर की अच्छी शुरुआत भी की लेकिन अचानक उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। सरफराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए थे लेकिन वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ बेंच पर ही रहे। अब देखना होगा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: RCB को खरीदेंगे अदार पूनावाला? बोले - फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी बोली लगाऊंगा
मुंबई ने बनाया बड़ा स्कोर
सरफराज खान की डबल सेंचुरी की मदद से मुंबई ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 560 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सरफराज के अलावा कप्तान सिद्धेश लाड (104) ने भी शतकीय पारी खेली। सुवेद पारकर ने 75 रन का योगदान दिया। मुंबई की टीम ग्रुप-डी में है। वह 24 पॉइंट्स के साथ ग्रुप टॉपर बनी हुई है।