बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेशी टीम की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। ICC ने शुक्रवार (23 जनवरी) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बताया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, चेयरमैन जय शाह सहित ICC के सीनियर अधिकारी शुक्रवार को दुबई में मौजूद थे। इस दिन देर शाम को BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल को एक ईमेल भेजकर वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने अपने फैसले से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी
बांग्लादेश ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था। BCB ने ICC से मांग की थी कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित किया जाए। ICC ने उसे साफ बताया कि बांग्लादेशी टीम को भारत में ही खेलना होगा लेकिन BCB अपनी मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद ICC ने वोटिंग कराया, जहां BCB को 14-2 से हार मिली। इसके ICC ने उसे 24 घंटे का समय दिया कि वह अपनी सरकार से बात करे और बांग्लादेशी टीम की भागीदारी सुनिश्चित करे। मगर बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहा, जिसके बाद ICC ने अंतिम फैसला लिया।
ICC के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर PTI से कहा, 'कल शाम BCB के अध्यक्ष को ईमेल भेजकर सूचित किया गया कि उनके बोर्ड ने भारत आने या नहीं आने के फैसले पर 24 घंटे की समय-सीमा के भीतर आधिकारिक रूप से ICC को कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए यह निर्णय लिया गया।'
सूत्र ने आगे कहा, 'BCB ने ICC को औपचारिक जानकारी देने से पहले ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि उनकी जगह अब किसी और टीम को शामिल किया जा रहा है।'
यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश का खलल, मुकाबला धुला तो क्या होगा?
नहीं चली बांग्लादेश की ड्रामेबाजी
ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद BCB ने ICC को लेटर लिखकर बताया था कि वह इस मामले को विवाद समाधान कमेटी (DRC) के पास ले जाना चाहता है। DRC एक स्वंतत्र कमेटी है, जिसका गठन ICC ने सभी तरह के विवादों को सुलझाने के लिए किया है। हालांकि ICC ने टी20 वर्ल्ड कप को नजदीक देख BCB को अब ज्यादा एंटरटेन नहीं किया और बांग्लादेशी टीम की विदाई तय कर दी।