अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हो रही है। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। ओवरों में कटौती कर इसे 47-47 ओवर का कर दिया गया था। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 17 रन बनाए थे कि फिर से बारिश आ गई।

 

इस बार काफी देर तक बारिश हुई, जिसके बाद मैच को 37-37 ओवर का कर दिया गया है। हालांकि अभी भी बारिश का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो किसे नुकसान होगा।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन टीम इंडिया को 'गंभीर' टेंशन भी दे दी

दोनों टीमों को मिल चुका है सुपर-6 का टिकट

भारत ने अमेरिका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-6 में शान से एंट्री ली थी। वहीं न्यूजीलैंड के पहले दोनों ग्रुप मैच बारिश में धुल गए थे, जिससे उसे 2 पॉइंट्स मिले। इस तरह बिना कोई मैच जीते न्यूजीलैंड की टीम भी अगले राउंड में पहुंच गई। सुपर-6 स्टेज में मजबूत स्थिति में रहने के लिए उसे भारत के खिलाफ जीत जरूरी है, क्योंकि उसका नेट रन रेट अभी शून्य है।

 

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स और नेट रन रेट सुपर-6 स्टेज में कैरी फॉरवर्ड होने हैं। हालांकि मुकाबले की मौजूदा स्थिति देखें तो न्यूजीलैंड की आधी पारी 22 रन पर सिमट गई है। ऐसे में बारिश के चलते मुकाबला रद्द होना उसके लिए फायदेमंद रहेगा, क्योंकि हारने पर उसका नेट रन रेट माइनस में चला जाएगा।

 

मैच का नतीजा नहीं आने पर टीम इंडिया को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उसने अमेरिका को बड़े अंतर से जबकि बांग्लादेश को करीबी अंतर से हराया था। अमेरिका वाले मैच के पॉइंट्स और नेट रन रेट कैरी फॉरवर्ड नहीं होंगे, क्योंकि अमेरिकी टीम सुपर-6 में नहीं पहुंची है। टीम इंडिया को बांग्लादेश वाले मैच के नेट रन रेट के साथ आगे बढ़ना होगा।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, बाबर आजम को टी20 टीम में किया शामिल

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

भारत - आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल

 

न्यूजीलैंड - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्प (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क