भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के दौरान गरमा गरमी का माहौल रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बीच मैदान कई बार बदतमीजी की, जिसका भारतीय प्लेयर्स ने माकूल जवाब दिया। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया। म्हात्रे 7 गेंद में 2 रन बनाकर अली रजा का शिकार बने। उन्होंने फुलर लेंथ गेंद पर मिड ऑफ पर कैच थमाया। आउट होने के बाद म्हात्रे जब पवेलियन लौट रहे थे, तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बेहद आक्रामक जश्न मनाया और उन्हें कुछ फब्तियां कसीं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने तोड़ा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड, फाइनल में ठोका शतक
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह रवैया म्हात्रे को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह भड़क उठे। उन्होंने भी गुस्से में पाकिस्तानियों को दो-चार बातें कहीं। नोकझोक बढ़ने पर अंपायर्स को बीच में आना पड़ा। उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
यह भी पढ़ें: एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर 3-0 से बनाई बढ़त
वैभव की भी हुई लड़ाई
IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी को भी अली रेजा ने आउट किया। वैभव का विकेट लेने के बाद एक बार फिर इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उकसाने वाला जश्न मनाया। 10 गेंद में 26 रन बनाकर आउट होने के बाद वैभव खुद से काफी नाराज थे। इस बीच अली रेजा के जश्न को देख हमेशा शांत रहने वाले इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज का पारा गरम हो गया। वैभव ने पीछे मुड़कर अली रेजा की ओर देखा और उन्हें उनकी औकात दिखाने का इशारा किया।
