ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 के बीच एडीलेड में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 82 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 3-0 की बढ़त के साथ आगे है। इंग्लैंड एक बार फिर इस सीरीज में जीत हासिल कर पाने में असफल रहा। इस मैच में जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी रहे। उन्होंने बल्ले से 178 रन मारे और विकेट के पीछे 6 कैच भी लपके। उनकी शानदार परफोर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन के दूसरे सेशन में 352 रन पर सिमट गई। इस सीरीज में इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी हार है और इस हार के साथ ही इंग्लैंड के हाथ से एशेज सीरीज की ट्रॉफी भी फिसल गई है। लगातार 8 साल से यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीत रही है। इस साल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी पर अपना नाम लिखने जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'मुझे पता है कि क्या करना है...' टी20 में खराब फॉर्म पर क्या बोले कप्तान सूर्या?
बल्लेबाज हुए फेल
435 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जैक क्रॉली ने 85 रन और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जेमी स्मिथ ने 60 रनों के साथ अर्धशतक लगाया। हालांकि, दोनों प्लेयर टीम को जीत नहीं दिला पाए। आखिर में विल जैक्स ने टीम के लिए 47 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो गई।
पहले दो टेस्ट में मिली थी शानदार जीत
इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में ही अपने नाम कर लिया था। एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया था। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच चार दिन तक चला और चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भी शानदार जीत मिल गई थी। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अब पांच दिन तक चला और पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को 82 रन के साथ जीत मिली। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन लास्ट में बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। इस तरह अब ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 3-0 की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 दिनों में ही एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ें: 'गिल क्वालिटी प्लेयर हैं लेकिन...' शुभमन को बाहर करने के बाद क्या बोले अगरकर?
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिया। इनके अलावा स्कॉट बोलैंड के खाते में 1 विकेट गया। स्टार्क ने जेमी स्मिथ, विल जैक्स और जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। कमिंस ने बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट की विकेट ली और हैरी ब्रूक ने बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली को अपने जाल में फंसाया।