टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार (20 दिसंबर) को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला। शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है। गिल इस फॉर्मेट के फ्यूचर कप्तान के रूप में देखे जा रहे थे। उन्हें उप-कप्तान की भी जिम्मेदारी दे दी गई थी लेकिन अचानक वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
गिल की जगह अक्षर पटेल को फिर से उप-कप्तान बनाया गया है। गिल के बाहर जाने से उनके करीबी दोस्त ईशान किशन की टीम में एंट्री हुई है। बड़े इवेंट में गिल को नहीं चुने के सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और उन्हें टीम में नहीं चुना गया है, इसलिए हमें एक उप-कप्तान की जरूरत थी।'
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का 'जानलेवा शॉट', हो सकती थी अनहोनी; बाल-बाल बचा कैमरामैन
टीम कॉम्बिनेश के कारण बाहर हुए गिल
अजीत अगरकर ने बताया कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते गिल को बाहर किया गया है। उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं लेकिन शायद इस समय उनके रन थोड़े कम हैं। पिछले वर्ल्ड कप में उनका न खेलना भी दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि हम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले। दरअसल किसी भी चीज की तुलना में कॉम्बिनेशन ज्यादा अहम है। जब आप 15 लोगों की टीम चुनते हैं तो दुर्भाग्य से किसी न किसी को बाहर रहना होता है। दुर्भाग्य से इस समय वह खिलाड़ी गिल हैं।'
यह भी पढ़ें: BBL में गेंदबाजों की आई शामत, ब्रिस्बेन हीट ने लांघ दिया 258 रन का टारगेट
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे गिल
शुभमन गिल की एशिया कप के दौरान भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई थी। उनके वापस आने से संजू सैमसन को ओपनिंग स्लॉट से हटना पड़ा। संजू को बैटिंग ऑर्डर में पीछे धकेलना मुश्किल था लेकिन गिल के लिए उनकी बलि दी गई। हालांकि गिल की टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी सफल नहीं रही और वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में 3 पारियों में सिर्फ 32 रन ही बना पाए थे।
वह चोटिल होने के चलते अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए। उनकी जगह सैमसन को मौका मिला और उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 22 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बना दिए, जिसके चलते सेलेक्टर्स को फिर से संजू-अभिषेक की जोड़ी के साथ जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)