logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने तोड़ा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड, फाइनल में ठोका शतक

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने शतकीय पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह वैभव सूर्यवंशी से भी आगे निकल गए हैं।

Sameer Minhas Under 19 Asia Cup

साथी खिलाड़ी संग समीर मिन्हास (दाएं), Photo Credit: ACC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का स्कोर खड़ा किया है। पाकिस्तान की ओर से ओपनर समीर मिन्हास ने 113 गेंद में 172 रन की मैराथन पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। 

 

समीर मिन्हास ने शुरुआती ओवरों से ही खुलकर बैटिंग की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने इसके बाद अपनी लय जारी रखी और 71 गेंद में शतक पूरा कर लिया। इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सबसे तेज शतक रहा। वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ही दिन पहले UAE के खिलाफ 56 गेंद में शतक लगाया था।

 

यह भी पढ़ें: एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर 3-0 से बनाई बढ़त

मिन्हास ने वैभव का रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

समीर मिन्हास भले ही शतक जड़ने के मामले में वैभव से पीछे रह गए लेकिन उन्होंने यूथ ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में उन्हें पछाड़ दिया। यूथ ODI में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मिन्हास 9वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं वैभव (171) दसवें स्थान पर खिसक गए हैं। मिन्हास ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बनने की भी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने हमवतन समी असलम (134) का रिकॉर्ड तोड़ा।

 

यह भी पढ़ें: 'मुझे पता है कि क्या करना है...' टी20 में खराब फॉर्म पर क्या बोले कप्तान सूर्या?

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारियां

समीर मिन्हास 172 बनाम भारत
समी असलम  134 बनाम भारत
आशिकुर रहमान 129 बनाम UAE
उन्मुक्त चंद 121 बनाम पाकिस्तान
इकरम अली खिल 107 बनाम पाकिस्तान

मिन्हास ने कुछ ही दिन पहले जड़े थे नाबाद 177 रन

19 साल के समीर मिन्हास ने इसी एशिया कप में 12 दिसंबर को मलेशिया के खिलाफ 148 गेंद में नाबाद 177 रन जड़े थे। हालांकि उनकी यह पारी यूथ ODI के रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं हो पाई थी, क्योंकि मलेशिया ICC का फुल मेंबर देश नहीं है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap