भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया वहां मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। रविवार (19 अक्टूबर) से पर्थ में वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस मैच के जरिए शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में नया आगाज करेंगे। उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है। इससे पहले रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया की कमान मिली थी।
शुभमन ने बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में रनों की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने इंग्लैंड में जाकर 754 रन जड़ दिए थे। अब उनसे ऑस्ट्रेलिया में भी वनडे सीरीज में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। शुभमन को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड वाली परेशानी का भी सामना करना होगा। यहां बात परिस्थितियों की नहीं बल्कि टीम कॉम्बिनेश की हो रही है।
यह भी पढ़ें: एशेज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनेंगे स्टीव स्मिथ? जॉर्ज बेली ने दिया हिंट
कुलदीप और सुंदर के बीच फंसा पेंच
टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के रूप में खेला था। 7 महीने बाद इस फॉर्मेट में उतर रही भारतीय टीम का टॉप-5 तय है। रोहित के साथ शुभमन ओपनिंग करेंगे। इसके बाद विराट कोहली, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल आएंगे। अक्षर पटेल और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का बैटिंग ऑर्डर ऊपर-नीचे हो सकता है। मगर आठवें नंबर पर कौन खेलेगा, इसे लेकर पेंच फंसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम

यदि भारतीय टीम अतिरिक्त बैटर के साथ जाना चाहेगी, जैसा कि इंग्लैंड में भी हुआ था, तो कुलदीप यादव को बाहर बैठना होगा। वॉशिंगटन सुंदर को इस पोजिशन पर उतारने का मतलब है कि टीम इंडिया अपने फ्रंटलाइन स्पिनर के बिना के उतरेगी। अगर हर्षित राणा की बल्लेबाजी पर भरोसा जताया जाता है, तभी कुलदीप की प्लेइंग-XI में एंट्री हो सकती है।
इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप पूरी सीरीज में बेंच पर रहे थे। इसके बाद उन्होंने एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया और टीम मैनेजमेंट को बताया कि उन्हें बाहर रखना कितनी बड़ी भूल है। अब देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर को जोड़ी कुलदीप और सुंदर में से किसे उतारती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कुहनेमन, जोश हेजलवुड
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह