भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुकाबले में 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 20 ओवर में 168 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है।

 

भारत की ओर से शुभमन गिल ने 46 रनों की उम्दा पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और शिवम दूबे ने भी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाने में मदद की थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 19वें ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

भारत ने दिया 168 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने काफी तेजी से 20 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 168 तक पहुंचाने में मदद की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस और जैम्पा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि बार्टलेट और स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19वें ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉशिंग्टन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि शिवम दूबे, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने भी अहम विकेट चटकाए थे।

17वें ओवर में बदला मैच का रुख

17वें ओवर में वॉशिंग्टन सुंदर ने लगातार तीन विकेट (स्टॉयनिस, बार्टलेट और जैम्पा) लेकर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इसके बाद बुमराह और सुंदर ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह समेट दिया।

भारत की जीत और सीरीज में बढ़त

भारत ने यह मैच 48 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।