भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (19 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने इसे 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

 

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एडम जाम्पा और कूपर कोनोली रहे। जाम्पा ने 4 विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया, जबकि युवा ऑलराउंडर कोनोली ने नाबाद 61 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की नैया पार लगाई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 24 रन और 2 विकेट) किया लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई

 

यह भी पढ़ें: यह विराट कोहली का आखिरी वनडे मैच था? एक तस्वीर से मची खलबली

बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही। शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (0) पावरप्ले में ही चलते बने। इसके बाद रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने 118 रन की साझेदारी की लेकिन सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाज अपना विकेट फेंककर चलते बने। नंबर-5 पर भेजे गए अक्षर पटेल ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम 226 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी और अभी 5 ओवर शेष थेलग रहा था कि वह पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगी। हालांकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह (13 रन) ने जबरदस्त फाइट दिखाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जाम्पा के अलावा जेवियर बार्टलेट (3 विकेट) और मिचेल स्टार्क (2 विकेट) सफल गेंदबाज रहे। जोश हेजलवुड अनलकी रहे। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन उनके हाथ को विकेट नहीं लगा। हेजलवुड ने 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 29 रन खर्चे।

 

यह भी पढ़ें: 5 गेंद में विराट कोहली और गिल का लिया विकेट, कौन हैं जेवियर बार्टलेट?

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला

265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने 30 रन पर अपने कप्तान मिचेल मार्श का विकेट गंवा दिया। मार्श (11) को अर्शदीप सिंह ने चलता किया। हर्षित ने दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड (28) का विकेट निकाला। 54 रन पर ऑस्ट्रेलिया के दो अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर भारतीय टीम मुकाबले में आगे नजर आ रही थी। मगर पहले मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) और फिर कोनोली और मिचेल ओवन ( 23 गेंद 36 रन) ने बाजी पलट दी।

 

187 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बावजूद कोनोली और ओवन ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की राह आसान बना दी। भारत ने अंत में छोटे अंतराल में 3 विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाया लेकिन कोनोली ने अंत तक डटे रहते हुए किसी भी तरह के चमत्कार की संभावना को ध्वस्त कर दिया।