logo

ट्रेंडिंग:

यह विराट कोहली का आखिरी वनडे मैच था? एक तस्वीर से मची खलबली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट होने के बाद विराट कोहली एडिलेड ओवल में मौजूद दर्शकों की तरफ ग्लव्स उठाकर पवेलियन वापस लौटे। कोहली की बॉडी लैंग्वेज देख सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की चर्चा तेज है।

Virat Kohli Adelaide Gesture

एडिलेड में आउट होकर पवेलियन लौटते विराट कोहली, Photo Credit: Screengrab via JioHotstar

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। 7 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे कोहली लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट हो गए। पर्थ में वह मिचेल स्टार्क का शिकार बने थे, जबकि गुरुवार (23 अक्टूबर) को यहां एडिलेड में उनकी पारी का अंत जेवियर बार्टलेट ने किया।

 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कोहली सातवें ओवर में क्रीज पर उतरे। शुभमन गिल इस ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑफ पर कैच देकर अपना विकेट गंवा चुके थेदूसरे छोर पर रोहित शर्मा संघर्ष कर रहे थेऐसे में कोहली पर निगाहें टिकी थीं कि वह टीम को संभालेंगे लेकिन 3 गेंद बाद ही वह चलते बने।

 

बार्टलेट के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली फ्लिक शॉट खेलते हुए चूक गए। अंदर गेंद आती गेंद उनके पैड पर जा लगी और LBW की जोरदार अपील हुई। अंपायर ने भी उंगली खड़ी करने में देर नहीं लगाई। कोहली ने इसके बाद रोहित से बात की लेकिन रिव्यू नहीं लिया और निराश होकर पवेलियन लौटने लगेइसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनके वनडे इंटनरेशनल से भी रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: 5 गेंद में विराट कोहली और गिल का लिया विकेट, कौन हैं जेवियर बार्टलेट?

ODI से संन्यास लेंगे कोहली?

विराट कोहली भारी कदमों से पवेलियन की ओर जा रहे थे। अपने वनडे करियर में वह पहली बार लगातार दो मैचों में खाता खोल पाने में नाकाम हुए थे। करियर के इस मोड़ पर ऐसा कुछ होने से वह थोड़े हताश भी रहे होंगे। वह जब बाउंड्री के करीब पहुंचे, दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका अभिवादन किया। कोहली ने भी अपने ग्लव्स उठाकर दर्शकों के अभिवादन को स्वीकार किया। मगर जिस तरह की उनकी बॉडी लैंग्वेज थी, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि वह सिडनी में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच के बाद वह रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर हुए आउट, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

कोहली की वायरल की तस्वीर की क्या है कहानी?

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके कोहली अब सिर्फ ODI में ऐक्टिव हैं। अगले महीने 37 साल के होने जा रहे कोहली अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां एक मैच में असफल होने पर उनके रिटायरमेंट की अफवाहें तेज हो जा रही हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर कुछ साफ-साफ नहीं कहा है। अब एडिलेड में दर्शकों को ग्लव्स दिखाते कोहली की तस्वीर ने उनके फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। हालांकि इस तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि कोहली का एडिलेड से गहरा जुड़ाव है।

 

एडिलेड ओवल स्टेडियम में उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी यहीं ठोकी थी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की पहली बार कप्तानी एडिलेड में ही की। उन्होंने उस मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। कोहली ने इसी मैदान पर 2015 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सैकड़ा जड़कर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने अपने बल्ले की धमक की बदौलत यहां दर्शकों से खूब प्यार पाया है। अब जब वह शून्य पर आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे, फिर भी दर्शकों से वैसा ही प्यार मिला, शायद इसीलिए उन्होंने अपने ग्लव्स दिखाए होंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap