भारतीय टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में शिरकत करना है। आज (19 अक्टूबर) से पर्थ में वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही हैफैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा IPL 2025 के बाद पहली बार ऐक्शन में नजर आने वाले हैं

 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट और रोहित का टीम इंडिया के लिए यह पहला ही मैच है, जिसे लेकर फैंस भावुक भी हैंयह मुकाबला इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में नया आगाज कर रहे हैंशुभमन को इस दौरे से पहले टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थीरोहित और विराट बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेल रहे हैंपढ़िए इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का लाइव मजा कहां उठाया जा सकता है

 

यह भी पढ़ें: एशेज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनेंगे स्टीव स्मिथजॉर्ज बेली ने दिया हिंट

IND vs AUS मैच कहां देखें?

भारतीय टीम जब एशिया कप में उतरी थी तो फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण और Sony LIV पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा रहे थेअब भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए उन्हें चैनल बदलना पड़ेगाभारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। यानी टीवी मैच पर मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स को ट्यून करना होगा। वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम

भारत की पहले बैटिंग

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। टीम इंडिया के लिए नीतीश कुमार रेड्डी अपने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। कुलदीप यादव प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला है। अर्शदीप सिंह भी वापसी कर रहे हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कुहनेमन, जोश हेजलवुड

 

भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह