एशिया कप 2025 में महाजंग की घड़ी आ गई है। आज (28 सितंबर) फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। एशिया कप के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम क्रिकेट में यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में पाक टीम को करारी शिकस्त दी थी। अब वह खिताबी मुकाबले में भी अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी।
फिर पाक गेंदबाजों की पिटाई करेंगे अभिषेक?
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस एशिया कप के दोनों मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की है। उन्होंने ग्रुप मुकाबले में 13 गेंद में 31 रन ठोके थे। इस मैच में भारतीय टीम महज 128 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। अभिषेक ने इसके बाद सुपर-4 में फिर से पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई की। पिछले रविवार (21 सितंबर) को उन्होंने 39 गेंद में 74 रन जड़े, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 172 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया फाइनल में भी अभिषेक से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रही होगी।
यह भी पढ़ें: युवराज की बात नहीं मान रहे अभिषेक, वर्ना हर मैच में आएगी सेंचुरी
बुमराह-शिवम के वापस आने पर बाहर जाएंगे अर्शदीप?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर-4 स्टेज में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम देने का फैसला किया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा खेले थे। फाइनल में बुमराह और शिवम की वापसी तय है। ऐसे में अर्शदीप और हर्षित को फिर से बाहर जाना पड़ सकता है। अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और फिर सुपर-4 में उन्होंने श्रीलंकाई टीम को महज 2 रन पर रोक दिया था। हालांकि टीम कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें फिर से बाहर जाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
पाकिस्तान की टीम में होगा बदलाव?
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर-4 मैच में कोई बदलाव नहीं किया था। मिडिल ऑर्डर में हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि फाइनल में पाक टीम को फायर पॉवर की जरूरत होगी। चर्चा है कि हार्ड हिटर हसन नवाज को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। ओपनिंग साहिबजादा फरहान और फखर जमान करेंगे। देखना होगा कि सैम अयूब अपनी जगह बचा पाते हैं या नहीं। वह टूर्नामेंट में चार बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। सैम अयूब ने गेंदबाजी में अच्छा किया है। मगर पाकिस्तान को उनसे रन की ज्यादा जरूरत है।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एकतरफा रिकॉर्ड है। भारतीय टीम ने इन 15 में से 12 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 3 मैच लगे हैं। अगर किसी टूर्नामेंट के फाइनल में इन दोनों टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पाकिस्तान आगे है। उसने 12 में से 8 फाइनल मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया 4 फाइनल में विजयी रही है।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
