logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?

एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया ने जहां रिकॉर्ड बार एशिया कप खिताब जीता है, वहीं पाकिस्तान की टीम महज दो बार ही एशिया की चैंपियन बन पाई है।

Pakistan Team

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। (Photo Credit: ACC/X)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (28 सितंबर) को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच यह तीसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत-पाक की टक्कर हो चुकी है। दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड की नजरें फाइनल में भी इसी सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि उसे पाक टीम से सावधान रहना की जरूरत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लगातार दो हार के बाद पाक टीम पलटवार करने की फिराक में होगी।

पाकिस्तानी टीम ने दिखाई लय

पाकिस्तान ने गुरुवार (25 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ 'करो या मरो' वाले सुपर-4 मुकाबले में 135 रन के टोटल को डिफेंड कर लिया था। मुकाबले के शुरुआती 10 ओवर में खराब खेल के बाद पाक टीम ने वापसी की और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसकी गेंदबाजों ने अपनी ख्याति के मुताबिक, प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 124 रन पर ही रोक दिया।

 

शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने आपस में 6 विकेट बांटे। शाहीन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3, जबकि हारिस ने 4 ओवर में 33 रन खर्चते हुए इतने ही विकेट अपनी झोली में डाले। पार्ट-टाइम स्पिनर सैम अयूब एक बार फिर गेंद के साथ चमके और उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहीन, हारिस और सैम की तिकड़ी की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिला। टूर्नामेंट में सही समय पर पाक टीम के गेंदबाज लय में लौट आए हैं। टीम इंडिया इस बात से जरूर सचेत होगी। 

 

यह भी पढ़ें: हर दूसरी गेंद डॉट खेल रहे सूर्या, मिस्टर 360 को हुआ क्या है?

4 बार एशिया कप फाइनल खेला है पाक

भारतीय टीम एशिया कप में सबसे सफल टीम है। उसने रिकॉर्ड 8 बार खिताब जीते हैं। टीम इंडिया 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। वह रविवार को अपने 13वें फाइनल में उतरेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अब तक 4 बार ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच पाई है, जिसमें वह 2 मौकों पर विजयी रही है। पाकिस्तान ने साल 2000 और 2012 के एशिया में खिताब जीते। हालांकि इसके बाद वह लगातार दो फाइनल हार चुकी है। 

 

पाक टीम को 2014 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने 5 विकेट से मात दी थी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 2022 टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसे एक बार फिर श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टॉप-5 फाइनल की कहानी

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड

  • एशिया कप 2000 का फाइनल - पाकिस्तान ने श्रीलंका को 39 रन से हराया

 

  • एशिया कप 2012 का फाइनल - पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 रन से हराया

 

  • एशिया कप 2014 का फाइनल - श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

 

  • एशिया कप 2022 का फाइनल - श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम - सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम, हसन अली, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap