युवराज की बात नहीं मान रहे अभिषेक, वर्ना हर मैच में आएगी सेंचुरी
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में 3 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है लेकिन वह शतक से पहले ही आउट हो जा रहे हैं। अभिषेक के आउट होने के तरीके पर कई क्रिकेटर्स ने अफसोस जताया है।

श्रीलंका के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते अभिषेक शर्मा। (Photo Credit: PTI)
अभिषेक शर्मा अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने एशिया कप 2025 में लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। अभिषेक ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंद में 74 और बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंद में 75 रन की आतिशी पारियां खेलकर भारतीय टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। इसके बाद उन्होंने सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंद में 61 रन ठोके।
देखा जाए तो इन तीनों मौकों पर अभिषेक के पास शतक जड़ने का मौका था लेकिन वह चूक गए। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार (26 सितंबर) को उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच थमाया। वह श्रीलंकाई कप्तान और पार्ट-टाइम स्पिनर चरिथ असलंका का शिकार बने। इसी तरह वह पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (21 सितंबर) को भी आउट हुए थे। अभिषेक ने भारतीय पारी के 13वें ओवर में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का स्वागत छक्के से किया था।
अभिषेक ने अबरार की अगली गेंद को भी दर्शकों के बीच भेजना चाहा लेकिन इस बार वह लॉन्ग ऑन पर लपक लिए गए। वह बड़ा शॉट लगाने की पोजिशन में ही नहीं आ पाए थे, फिर भी उन्होंने हवा में शॉट खेला। हारिस रऊफ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री से आगे की ओर भागते हुए बेहतरीन कैच लपक उनकी पारी खत्म की। मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक को सलाह दी कि आप शतक लगाने के मौके को न छोड़ें। नहीं तो आपको करियर खत्म होने के बाद पछतावा होगा।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन मारेगा बाजी? वसीम अकरम ने बताया
युवराज की भी बात नहीं मान रहे अभिषेक
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल अभिषेक के जन्मदिन पर एक वीडियो पोस्ट किया था। युवराज ने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था कि उम्मीद है कि आप इस साल भी उतने ही सिंगल्स लेंगे जितने आप छक्के लगाएंगे। यानी उनकी सलाह थी कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए। उस वीडियो में युवराज, उन्हें ट्रेन करते दिख रहे हैं।
वीडियो में अभिषेक हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते दिखते हैं, जिस पर युवराज कहते हैं, 'सिंगल भी ले लो महाराज।' जब अभिषेक उनकी बात पर अमल नहीं करते हैं तो अंत में युवराज चिढ़ते हुए कहते हैं, 'तू न सुधरी... बस छक्के मारी जाई, थल्ले न खेली।' थल्ले न खेली का मतलब, युवराज उन्हें नीचे खेलने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो के अलावा युवराज ने कई बार सोशल मीडिया पर अभिषेक को संभलकर खेलने की सलाह दी है। हालांकि ऐसा लगता है कि अभिषेक उनका कहना नहीं मान रहे। आइए इस साल टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक के आउट होने के तरीकों को देखते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
Happy birthday sir Abhishek 🙏🏻 🎂 hope you take as many singles this year as many as you knock out of the park 🤪 Keep putting in the hard work! loads of love and wishes for a great year ahead! ❤️ @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/Y56tQ2jGHk
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 4, 2024
चौके-छक्कों में ही डाल करना चाह रहे अभिषेक
अभिषेक ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर को 3 चौके जड़े। अगले ओवर में उन्होंने मार्क वुड का भी यही हश्र करना चाहा लेकिन वह अपना शॉट मिस कर बैठे और 12 के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया इस मुकाबले में 166 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। अगले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 24 रन बनाने के बाद ब्राइडन कार्स की गेंद पर कवर बाउंड्री की दिशा में जोफ्रा आर्चर को कैच थमा दिया। इससे ठीक पहले उन्होंने कार्स को दो चौके जड़े थे। अभिषेक स्ट्राइक-रोटेट करने के बजाय एक और बाउंड्री लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में हुआ। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी मिली। अभिषेक ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 18 गेंद में 29 रन ठोक दिए। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। अभिषेक से उम्मीद की जा रही थी कि वह भारतीय पारी को संभालेंगे और खुद बड़ी पारी खेलेंगे। मगर अभिषेक ने वही गलती दोहरा दी। उन्होंने आदिल रशीद के खिलाफ आठवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद फिर से बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच थमा दिया। अभिषेक ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को घसीटते हुए स्लॉग स्वीप शॉट खेला, जो सीधे डीप मिडविकेट पर खड़े जैकब बेथेल के पास चली गई। अभिषेक 57 रन के कुल स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
यह भी पढ़ें: हर दूसरी गेंद डॉट खेल रहे सूर्या, मिस्टर 360 को हुआ क्या है?
एशिया कप में भी जारी है सिलसिला
अभिषेक ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 309 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 51.50 और स्ट्राइक रेट 204.63 की रही है। टूर्नामेंट में 100 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में कोई खिलाड़ी अभिषेक के आस-पास नहीं है। अभिषेक ने इस एशिया कप में हर बार 30 रन का आंकड़ा पार किया है। वह हर मैच में भारत को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं और उन्होंने इम्पैक्ट फुल पारियां खेली हैं। मगर सेट होने के बाद उनके आउट होने के उनके तरीके पर सवाल उठ रहे हैं। शतक मिस होने पर कई क्रिकेटर्स ने अफसोस जताया है और उनसे अपील की है कि स्ट्राइक रोटेट करते रहें। अब देखना होगा कि दिग्गजों की सलाह मान अभिषेक रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर पाते हैं या नहीं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap