एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मेगा फाइनल में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने कहा है कि यह टी20 फॉर्मेट है और यहां कुछ भी हो सकता है।
इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो बार पटखनी दी है। टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को रौंदने के बाद सुपर-4 में भी उसे करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों में क्वालिटी का बड़ा अंतर दिख रहा है। ऐसे में भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वसीम अकरम ने भी भारत को जीत का दावेदार करार दिया लेकिन उन्होंने सुपर-4 में कम स्कोर के बावजूद बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान की टीम से आत्मविश्वास और लय बरकरार रखने की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
एक पारी या एक स्पेल बदल सकता है मैच
पाकिस्तान ने गुरुवार (25 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ 135 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद 11 रन से जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट कटाया। प्रमुख गेंदबाजों को लय में लौटते में देख उम्मीद की जा रही है कि इस बार पाक टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी। वसीम अकरम ने बताया कि टी20 फॉर्मेट में एक अच्छी पारी या एक बढ़िया स्पेल मैच का रुख बदल सकता है। उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, 'यह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी रविवार को भी प्रभावी रहेगी। इस मैच में भी निश्चित रूप से भारत जीत का दावेदार है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप लोगों ने हालांकि देखा है, क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है, मैंने देखा है कि इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। एक अच्छी पारी, एक अच्छा स्पैल मैच का रुख बदल सकता है। पाकिस्तान टीम को पिछले मैच में मिले आत्मविश्वास, और लय को रविवार को भी जारी रखना चाहिए और खुद का बैक करते हुए समझदारी से खेलना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: हर दूसरी गेंद डॉट खेल रहे सूर्या, मिस्टर 360 को हुआ क्या है?
गिल-अभिषेक का विकेट अहम
वसीम अकरम ने बताया कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की भारतीय सलामी जोड़ी को जल्दी आउट करना पाकिस्तान के लिए अहम होगा। गिल और अभिषेक ने 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में 105 रन की साझेदारी की थी। उन्होंने कहा, 'शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट और ख़ासकर अभिषेक तथा गिल के विकेट से भारत निश्चित रूप से दबाव में आ सकता है। यह एक करीबी मुकाबला होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आखिर में बेस्ट टीम जीतेगी।' एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी।