भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मुकाबले एकतरफा रहे हैं। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 101 रन से जीता तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और 51 रन से जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने धर्मशाला में पलटवार करते हुए तीसरा मुकाबला 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया। अब सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वन साइडेड मैचों से बोर हो चुके फैंस इस मैच में जोरदार टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं। पढ़िए लखनऊ की पिच पर कैसा मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IPL से पहले बीमार पड़े यशस्वी जायसवाल, आखिर हुआ क्या था? पता चल गया
लखनऊ पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच स्पिनरों को मदद पहुंचाती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) का होम ग्राउंड है। LSG यहां विपक्षी टीमों को स्पिन के जाल में फंसाने के लिए धीमी पिच बनवाती है। मगर भारत-साउथ अफ्रीका मैच में बल्ले और गेंदबाज के बीच बैलेंस देखने को मिल सकता है। यानी पिच गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों के लिए अच्छी भी रहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए
पेसर्स शुरू में सीम मूवमेंट का फायदा उठा सकते हैं। शुरुआती ओवरों के बाद स्पिनर्स भी खेल में आ जाएंगे। लखनऊ में बल्लेबाजों के लिए जरूरी है कि वे पिच पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़े शॉट खेलें। टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां रात में ओस पड़ेगी। ऐसे में पहले गेंदबाजी करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉ़श, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन
