भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मंगलवार को अचानक पेट में तेज दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवना पड़ा। यशस्वी जायसवाल पुणे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मुंबई की ओर से खेल रहे थे। मुंबई ने तीन विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था और इस मुकाबले के कुछ ही समय बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और दवाई लेने की सलाह दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को गैस्ट्रोएंटेराइटिस यानी पेट और आंतों की परत में होने वाली सूजन के कारण दर्द हुआ था। इसे अक्सर पेट का फ्लू भी कहा जाता है और यह वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है। यशस्वी जायसवाल की तबीयत मंगलवार शाम अचानक खराब हुई थी और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल ले जाने के बाद यशस्वी जायसवाल को ड्रिप के जरिए दवाएं दी गई और अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है कोलकाता नाइट राइडर्स? देखिए पूरी लिस्ट
मैच के दौरान भी थे बीमार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान ही पेट दर्द था। हालांकि, उन्होंने दर्द के बावजूद इस अहम मुकाबले में हिस्सा लिया और 16 गेंदों में 15 रन भी बनाए। यशस्वी जायसवाल को मैच के दौरान ही पेट में ऐंठन हो रही थी, जो मैच के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई। बीसीसीआई ने अभी तक यशस्वी जायसवाल के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

IPL की नीलामी के बीच पड़े बीमार
16 दिसंबर को अबूधाबी में इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी। पूरा दिन नीलामी की खबरें सुर्खियों में रही और इसी बीच यशस्वी जायसवाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यशस्वी जायसवाल के अचानक अस्पताल में भर्ती होने से उनके प्रशंसकों और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। यशस्वी जायसवाल आने वाले IPL सीजन में फिर से राजस्थान रॉलस के लिए खेलते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान के लिए भी जड़ेजा के विकल्प हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए
फॉर्म में हैं जायसवाल
यशस्वी हाल के समय में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 48.33 की औसत और 168.6 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। इन तीन पारियों में उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उन्होंने अपना पहला शतक भी जड़ा था। अभी यशस्वी भारत की मौजूदा टी-20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए अगले इंटरनेशनल मैच से पहले उनके पास पूरी तरह फिट होने के लिए पर्याप्त समय रहेगा।