logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है कोलकाता नाइट राइडर्स? देखिए पूरी लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 ऑक्शन में जमकर खरीदारी की है। KKR ने कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना पर रिकॉर्ड बोली लगाई। देखिए फुल स्क्वॉड।

KKR IPL 2026

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ी, Photo Credit: KKR/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी। KKR ने वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मोईन अली, क्विंटन डीकॉक और एनरिक नॉर्खिये जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिससे उसके पास 64.30 करोड़ रुपये बच गए थे।

 

16 दिसंबर को हुई मिनी नीलामी से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि KKR इस बार मनमाने ढंग से खरीदारी करेगी, क्योंकि उसके पास सबसे ज्यादा पैसे थे। ऑक्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए

पथिराना पर भी खर्चे करोड़ों रुपये

कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड कीमत में अपनी टीम में शामिल करने के बाद KKR ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान के लिए भी उसने 9.20 करोड़ रुपये खर्च किए। KKR ने अनकैप्ड खिलाड़ी तेजस्वी दाहिया के लिए 3 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप उसे बेस प्राइस (1 करोड़) पर मिले। 

 

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद कैसी बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? पूरी लिस्ट देखिए

 

आकाश दीप की तरह फिन एलन, रचिन रवींद्र, टिम साइफर्ट, राहुल त्रिपाठी, प्रशांत सोलंकी, सार्थक रंजन और दक्ष कामरा को भी KKR ने बेस प्राइस पर खरीदा है। 


KKR ने ऑक्शन में खरीदे - कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी दाहिया, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम साइफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रवींद्र, आकाश दीप

 

KKR के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट - अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, सुनील नारायण, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap