भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम वनडे सीरीज में बुलंद हौसलों के साथ उतर रही है। उसने भारतीय सरजमीं पर 25 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज अपने किया था। अब टेम्बा बावुमा की निगाहें प्रोटियाज टीम को भारत में 10 साल बाद वनडे सीरीज में जीत दिलाने पर है।

 

साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2015 में हासिल की थी। उस समय प्रोटियाज टीम की कप्तानी एबी डिविलियर्स के हाथों में थी। टीम में हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज शामिल थे। साउथ अफ्रीका के मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ क्विंटन डीकॉक ही हैं, जो उस सीरीज का हिस्सा थे। कगिसो रबाडा ने प्रोटियाज टीम को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वह चोट के चलते मौजूदा सीरीज से बाहर हैं।

 

यह भी पढ़ें: बल्लेबाज या गेंदबाज, रांची की पिच पर कौन करेगा राज?

विराट-रोहित नहीं चाहेंगे एक और हार

साउथ अफ्रीका के हाथों 10 साल पहले मिली घर में हार को देख चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा एक और शिकस्त नहीं चाहेंगे। अगर भारतीय टीम यह सीरीज हारती है तो विराट-रोहित के भविष्य को लेकर फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो सकता है। दोनों ही दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ ODI फॉर्मेट में ऐक्टिव हैं। 

 

विराट-रोहित की नजरें 2027 वर्ल्ड कप पर है। इस मेगा इवेंट में खेलने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए दोनों हर हाल में भारत को सीरीज जीत दिलाना चाहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्डSMAT में मचाई तबाही

आंकड़े साउथ अफ्रीका के पक्ष में लेकिन...

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 94 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम 51-40 से आगे है। यानी उसने 51 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारतीय टीम 40 मैचों में विजयी रही है। वहीं 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है। 

 

साउथ अफ्रीकी टीम ओवरऑल रिकॉर्ड में बेहतर है लेकिन उसके लिए भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीतना आसान नहीं है। प्रोटियाज टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 32 वनडे मैच खेले हैं और 14 जीत हासिल की है और 18 मुकाबले गंवाए हैं। 

 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, हेड टू हेड (ODI)

  • मैच - 94
  • साउथ अफ्रीका जीता - 51
  • भारत जीता - 40
  • बेनतीजा - 3

पिछले 10 साल किसके रहे हैं नाम?

साउथ अफ्रीका के हाथों 2015 में सीरीज गंवाने के बावजूद पिछले 10 सालों में भारतीय टीम का एकतरफा दबदबा माना जा सकता है। 2015 की शुरुआत से दोनों टीमों के बीच अब तक 24 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 15 जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 9 ही जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने प्रोटियाज टीम को उसके घर में घुसकर दो बार हराया है। 


इन 10 सालों में ICC के वनडे इवेंट में भी प्रोटियाज टीम भारत से नहीं जीत पाई है। भारत ने 2015, 2019 और 2023 लगातार तीन वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी दी है। इसके अलावा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी धूल चटाई थी।

पिछले 10 साल में हुए वनडे सीरीज के नतीजे

  • 2015: साउथ अफ्रीका (3-2) - भारत में
  • 2017: भारत (5-1) - साउथ अफ्रीका में
  • 2022: साउथ अफ्रीका (3-0) - अपने घर में
  • 2022: भारत (2-1) - अपने घर में
  • 2023: भारत (2-1) - साउथ अफ्रीका में