logo

ट्रेंडिंग:

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: बल्लेबाज या गेंदबाज, रांची की पिच किसका देगी साथ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रांची में खेला जाएगा। पढ़िए कैसा है पिच का मिजाज।

Ranchi Pitch

रांची की पिच, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल (30 नवंबर) से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशन स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते राहुल वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा करेंगे।

 

बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। अब उसकी निगाहें भारत में 10 साल बाद वनडे सीरीज जीतने पर है। दूसरी तरफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के गम को पीछे छोड़ वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगीरोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाएगा। कोहली यहां दो वनडे शतक जड़ चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, SMAT में मचाई तबाही

कैसी होगी रांची की पिच?

रांची की पिच पर बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है। आमतौर पर इस मैदान में हाई-स्कोरिंग मुकाबले नहीं होते। यहां की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है। इस बार भी स्पिनरों का ही दबदबा रह सकता है। वैसे तेज गेंदबाज जो गति में बदलाव करते हैं, उनके ज्यादा सफल होने की संभावना है।

 

रांची में लक्ष्य का पीछा करने वाला टीमें अधिक सफल रही हैं। यहां अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस दुआ करेंगे कि टॉस का सिक्का केएल राहुल का साथ दे। भारतीय टीम के इस मैदान पर वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो वह 6 में से 3 मैच जीती है, वहीं 2 हारी है, जबकि एक मुकाबला बारिश में धुल गया था।

 

यह भी पढ़ें: 9 जनवरी से शुरू होगा WPL 2026, पढ़िए किन शहरों में होंगे मुकाबले

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

 

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap