वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया है। नई दिल्ली में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में भारत 10वें स्थान पर रहा। मेजबान देश के खाते में कुल 22 मेडल (6 गोल्ड, 9 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज) रहे। ब्राजील ने 15 गोल्ड समेत कुल 44 मेडल जीतकर टैली में टॉप किया। चीन दूसरे स्थान पर रहा। चीन (55 मेडल) ने ब्राजील से ज्यादा मेडल जीते लेकिन उसके खाते में 13 गोल्ड ही थे। ऐसे में उसे दूसरे नंबर पर रहना पड़ा।

भारत ने मेडल का बनाया रिकॉर्ड

इस चैंपियनशिप में भारत ने रिकॉर्ड 22 मेडल जीते। किसी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का यह सबसे ज्यादा मेडल का रिकॉर्ड है। हालांकि मेडल टैली में उसे निराश होना पड़ा। भारत पिछले एडिशन में 17 मेडल के साथ छठे स्थान पर रहा था, जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है। इस बार मेडल की संख्या तो बढ़ी लेकिन टैली में भारत नीचे फिसल गया।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेडल टैली में कैसे पिछड़ गया भारत?

 

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने 73 एथलीट्स उतारे थे। भारतीय पैरा एथलीट्स ने इस चैंपियनशिप में 30 पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन किए। जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (F64 कैटेगरी) और रिंकू हुड्डा (F46 कैटेगरी) ने चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए। वहीं हाई जम्प में शैलेश कुमार (T63) ने इतिहास रचा।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सिमरन और निषाद ने कौन हैं?

मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

गोल्ड मेडल

  • सिमरन शर्मा- विमेंस 100 मीटर T12
  • शैलेश कुमार- मेंस हाई जम्प T63
  • रिंकू हुड्डा- मेंस जैवलिन थ्रो F46
  • सुमित अंतिल- मेंस जैवलिन थ्रो F64
  • संदीप सर्गर- मेंस जैवलिन थ्रो F44
  • निषाद कुमार- मेंस हाई जम्प T47

सिल्वर मेडल

  • सिमरन शर्मा- विमेंस 200 मीटर T12
  • प्रीति पाल- विमेंस 200 मीटर T35
  • एकता भयान- विमेंस क्लब थ्रो F51
  • दीप्ति जीवनजी- विमेंस 400 मीटर T20
  • नवदीप सिंह- मेंस जैवलिन थ्रो F41
  • धरमबीर नैन- मेंस क्लब थ्रो F51
  • संदीप- मेंस जैवलिन थ्रो F44
  • योगेश कथुनिया- मेंस डिस्कस थ्रो F56
  • सुंदर सिंह गुर्जर - मेंस जैवलिन थ्रो F46

ब्रॉन्ज मेडल

  • संदीप - मेंस 200 मीटर T44
  • सोमन राणा - मेंस शॉट पुट F57
  • प्रवीण कुमार - मेंस हाई जम्प T64
  • प्रीति पाल - विमेंस 200 मीटर T35
  • प्रदीप कुमार - मेंस डिस्कस थ्रो F44
  • अतुल कौशिक - मेंस डिस्कस थ्रो F57
  • वरुण सिंह भाटी - मेंस हाई जम्प T63