इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सीजन आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। अब आरसीबी की टीम सीएसके के गढ़ चेपॉक में उतरेगी। 28 मार्च को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले CSK के पूर्व दिग्गज ने आरसीबी को जीतने का प्लान बताया है।
17 साल का सूखा खत्म करेगी आरसीबी?
चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आरसीबी को आखिरी जीत 2008 में मिली थी। 17 साल का सूखा खत्म करने के लिए उन्हें क्या करना होगा, इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने खास प्लान बताया है। 2018 में सीएसके के साथ आईपीएल जीतने वाले वॉटसन ने कहा कि आरसीबी को अपने टॉम कॉम्बिनेशन में बदलाव करना होगा।
वॉटसन ने जियोहॉटस्टार से कहा, 'आरसीबी के लिए चेपॉक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी, सीएसके के पास मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए। सीएसके की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करने की जरूरत होगी।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच रोहित-विराट को झटका देने की तैयारी में BCCI
अपने आईपीएल करियर में सीएसके और आरसीबी दोनों के लिए खेलने वाले वॉटसन ने सीएसके के पास बेहतरीन स्पिनरों की मौजूदगी को घरेलू मैदान पर उनके दबदबे का मुख्य कारण बताया।
सीएसके की स्पिन तिकड़ी से खतरा
वॉटसन ने कहा, 'सीएसके का पूरा ढांचा चेन्नई में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इर्द-गिर्द बना है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तीनों स्पिनरों- अश्विन, जडेजा और नूर अहमद, को ही देखें। वे उस सतह पर वाकई बहुत उपयोगी साबित होंगे।'
उन्होंने कहा, 'नूर अहमद के सीएसके के लिए पहले ही मैच में इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास विकेट लेने का एक और विकल्प है।'
वॉटसन ने आगे बताया कि दूसरी तरफ आरसीबी के पास अच्छे स्पिनर्स नहीं हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स राइडर्स के खिलाफ उनके पहले मैच में यह कमी साफ नजर आई थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में जिन खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे, कैसा है उनका प्रदर्शन?