इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की नीलामी में टीम बनाने वाली फ्रेनचाइजी ने इस बार इन पांच खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में लेने के लिए खजाने का मुंह खोल दिया था। इन पांच खिलाड़ियों को लेकर ऐसी होड़ मची की इनके वेस रेट से कई गुना कीमत देकर इन्हें खरीद गया है। IPL 2025 का जबरदस्त आगाज हो चुका है। फाइनल समेत 74 मैचों में से अबतक IPL के 6 मैच खेले जा चुके हैं। IPL की सभी टीमों ने लगभग अपना एक-एक मैच खेल लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस साल IPL 2025 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस कैसा चल रहा है?
इन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेन्द्र चहल का नाम शामिल है। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स, वेकेटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर, अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स और युजवेन्द्र चहल को पंजाब किंग्स ने खरीदा है। इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अकेले ही 5 सबसे मंहगे खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ियों को खरीदा है।
यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू पर पहले ओवर में विकेट, 15 गेंद में 39 रन, कौन हैं विपराज निगम?
इन सब में सबसे महंगे हैं ऋषभ पंत
IPL की नीलामी में LSG ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये लुटा दिए। इनका बेस प्राइस मात्र 2 करोड़ था। यह LSG के कैप्टन हैं। अभी तक इनकी टीम ने एक ही मैच खेला है। इनके परफॉर्मेंस की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहले ही मैच में पंत बुरी तरह फ्लाप दिखे। इस मैच में पंत ने 6 गेंदें खेली और बिना खाता खोले उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान अंतिम ओवर में एक स्टम्पिंग भी मिस किया जिसकी कीमत उन्हें मैच हारकर चुकाना पड़ा था। अब LSG का अगला मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।
दूसरे नंबर पर हैं श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट के दूसरे महंगे खिलाड़ी में से एक हैं। श्रेयस अय्यर को IPL ऑक्सन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। इनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ था। यह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। इनकी भी टीम ने अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है। अगर इनके प्रर्दशन की बात करें, तो इस मैच में इनका प्रर्दशन शानदार था। गुजरात ज्वाइंट्स के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेल कर इन्होंने पहली ही मैच में जीत हासिल कर खाता खोला है। पंजाब किंग्स का दूसरा मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- आशुतोष शर्मा ने LSG के जबड़े से छीना मैच, DC ने रचा इतिहास
वेंकटेश अय्यर
इस लिस्ट में इनका नाम तीसरे नंबर पर शुमार है। IPL 2025 की नीलामी में KKR ने इन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। IPL मे कोलकाता का पहला मैच बेंगलुरु से हुआ था। जिसमे कोलकाता को 7 विकेट से करारी हार मिली थी। इस मैच में वेंकटेश ने कुल 7 गेंदें खेली थी, जिसमें उन्होंने महज 6 रन बनाए थे। हालांकि, बुधवार को हुए दूसरे मैच में KKR ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा कर अपना खाता खोला है। इस मैच में वेंकटेश को मौका नहीं मिला था। KKR का अगला 31 मार्च को खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह
इस लिस्ट में इनका नाम चौथे नंबर पर आता है। IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने इन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा हैं। अर्शदीप झूलन गोस्वामी और अजीत अगरकर के बाद उन तीन भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत मेडन ओवर से की है। यह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट जो अपनी सटीक यॉर्कर और 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार को टीम के पहले मुकाबले में इन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। उस मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।
यूजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर चहल का नाम आता है। IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने इन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंजाब किंग्स अपने पहले मुकाबले को जीतकर शानदार आगाज किया है। अगर बात करें चहल की गेंदबाजी की तो वह बहुत अच्छी नहीं रही। चहल ने गुजरात के साथ मैच में 3 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 34 रन दिया था। विकेट की बात करें तो चहल को एक भी विकेट नहीं मिला था।