logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 के बीच रोहित-विराट को झटका देने की तैयारी में BCCI

BCCI जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को डिमोट किया जा सकता है।

Virat Kohli Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। आईपीएल के बीच बीसीसीआई बड़ा ऐलान करने वाला है। दरअसल, हाल ही में महिला खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया था। अब पुरुष खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आने वाला है। 

 

30 अप्रैल को बीसीसीआई के अधिकारी गुवाहाटी में मीटिंग करने वाले हैं, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया शामिल होंगे। इस मीटिंग के बाद पुरुष खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जा सकता है। इसी दिन गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में जिन खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे, कैसा है उनका प्रदर्शन?

 

रोहित-विराट का होगा डिमोशन

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को A+ ग्रेड से डिमोट करके A ग्रेड में डाला जा सकता है। तीनों दिग्गजों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अब वे A ग्रेड में आ जाएंगे। A+ ग्रेड में तीनों फॉर्मेट के रेगुलर मेंबर को रखा जाता है। माना जा रहा है कि इस बार जसप्रीत बुमराह के साथ शुभमन गिल इस टॉप ग्रेड में रहेंगे।

 

अक्षर पटेल समेत इन्हें भी फायदा

 

भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल को प्रमोट कर A ग्रेड में डाला जा सकता है। अक्षर अभी B ग्रेड में हैं। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को भी फायदा मिलेगा। पिछले साल घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। ईशान किशन के लिए बोर्ड बड़ा दिल दिखाता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।

 

यह भी पढ़ें: Google के सीईओ सुंदर पिचाई क्यों जानना चाहते हैं IPL का ये रहस्य?

 

ऐसा है मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

  • A+ ग्रेड (7 करोड़ रुपए): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
  • A ग्रेड (5 करोड़ रुपए): आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या
  • B ग्रेड (3 करोड़ रुपए): सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और यशस्वी जायसवाल
  • C ग्रेड (1 करोड़): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap