चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद सीएसके को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की नई सलामी जोड़ी ने बेहद निराश किया है। रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन भी खराब रहा है।
गेंदबाजी में खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने प्रभावित किया है, लेकिन अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की खराब फॉर्म सीएसके के लिए चिंता का विषय है। अश्विन 3 मैचों में 3 ही विकेट झटक पाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.90 की रही है। अश्विन को ड्रॉप कर पेस ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को प्लेइंग-XI में शामिल करने की बात हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अश्विन का बचाव किया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली खेलेंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप, किंग ने खुद किया कन्फर्म!
अश्विन को ड्रॉप मत करो'
चेन्नई के रहने वाले श्रीकांत ने कहा कि अश्विन को ड्रॉप नहीं करना चाहिए, उन्हें मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी आक्रमण पर लाना चाहिए। टीम इंडिया के लिए 43 टेस्ट 146 वनडे खेलने वाले श्रीकांत ने डेवोन कॉनवे को भी प्लेइंग-XI में शामिल करने की बात कही।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'कॉनवे को जेमी ओवरटन की जगह प्लेइंग-XI में शामिल करना चाहिए। साथ ही अंशुल कंबोज को भी मौका देना चाहिए। अश्विन को ड्रॉप मत करो, उनसे बस पावरप्ले में गेंदबाजी मत करवाओ। वह मिडिल ओवर्स में प्रभावी हो सकते हैं। अश्विन, जडेजा और नूर अहमद आसानी से 10 ओवर डाल सकते हैं। मैं त्रिपाठी को ड्रॉप करूंगा और कंबोज को लाऊंगा फिर ओवरटन की जगह कॉनवे को टीम में शामिल करूंगा।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदल रहा ट्रेंड, गेंदबाजों ने की है धाकड़ वापसी
इस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी CSK?
आंद्रे सिद्धार्थ को अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सुर्खियां बटोरी थीं। श्रीकांत का मानना है कि 18 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। श्रीकांत ने कहा, 'मैं शिवम दुबे को प्लेइंग-XI में शामिल करूंगा और आंद्रे सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करूंगा। मुकेश चौधरी भी अच्छे विकल्प हैं, उन्होंने पहले भी सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।'