logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली खेलेंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप, किंग ने खुद किया कन्फर्म!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इवेंट में कहा है कि उनका अगला बड़ा कदम 2027 ODI वर्ल्ड कप जीतना है। कोहली के इस बयान से उनके संन्यास को लेकर चल रही अटकलें खत्म हो गई हैं।

Virat Kohli

विराट कोहली। (Photo Credit: BCCI/X)

विराट कोहली ने इंडियन क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कोहली ने बताया कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड खेलना ही नहीं बल्कि जीतना चाहते हैं। किंग कोहली ने ये बातें एक इवेंट में कही है। इवेंट की होस्ट ने उनसे पूछा कि उनका अगला बड़ा कदम क्या होगा। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि शायद वनडे वर्ल्ड कप जीतना।

 

कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं। आरसीबी ने सीजन की अच्छी शुरुआत की है। टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं।

 

अगले ODI वर्ल्ड कप में दिखेंगी कोहली-रोहित की जोड़ी 

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह रिटायर नहीं होने वाले हैं। अब विराट कोहली ने भी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। अगले वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी टीम इंडिया को मैच जिताते दिख सकती है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदल रहा ट्रेंड, गेंदबाजों ने की है धाकड़ वापसी

 

2027 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाबे और नामीबिया मिलकर करेंगे। नामीबिया पहली वर्ल्ड कप मैचों को होस्ट करेगा। वहीं साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे 2003 में सह-मेजबान रह चुके हैं। टूर्नामेंट 2027 में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा। विराट कोहली इस समय तक 38 साल के हो जाएंगे, जबकि रोहित शर्मा की उम्र 39 साल की होगी। उम्र का तकाजा देखकर एक्सपर्ट्स का मानना था कि रोहित-कोहली शायद आगामी ODI वर्ल्ड कप ना खेलें लेकिन इन दोनों दिग्गजों ने साफ कर दिया है कि उनकी जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है।

 

टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिया संन्यास

 

पिछले साल बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंटनरेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उनके साथ रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जडेजा के रिटायरमेंट की भी चर्चा थी लेकिन उन्होंने भी हिंट दिया था कि वह वनडे फॉर्मेट को अभी नहीं छोड़ने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में नर्वस थे अश्विनी कुमार, लंच छोड़ KKR को किया ढेर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap