आईपीएल 2025 में आज (रविवार) के डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत हो रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंत ने टॉस के दौरान कहा कि मयंक यादव आज का मुकाबला खेल रहे हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। स्पीडस्टार मयंक यादव इस सीजन का अपना मैच खेलेंगे। वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
दूसरी ओर MI ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश डेब्यू कैप सौंपी है। मिचेल सैंटनर उंगली में चोट के कारण मुकाबले से बाहर हैं। कर्ण शर्मा प्लेइंग-XI में लौट आए हैं। आईपीएल डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश ने इस साल SA20 में MI केपटाउन की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 11 विकेट झटके थे। मुंबई इंडियंस ने कॉर्बिन बॉश को लेजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: 32 गेंद 34 रन, फिर आया प्रभसिमरन सिंह का तूफान, लगाई बाउंड्री की झड़ी
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे बुमराह
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को शुरुआती प्लेइंग-XI में नहीं रखा है। MI को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला है। ऐसे में जब वह बॉलिंग करने आएगी तब बुमराह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे। LSG के लिए डेविड मिलर इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
MI और LSG ने इस सीजन में अभ तक 9-9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक समान 10-10 पॉइंट्स हासिल किए हैं। LSG इस सीजन में MI को हरा चुकी है। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में LSG ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी LSG का एकतरफा रिकॉर्ड है। दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 7 बार भिड़ी हैं, जिसमें LSG ने 6 मैचों में बाजी मारी है। वहीं MI एक ही मुकाबला जीत पाई है।
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण रद्द हुआ KKR vs PBKS मुकाबला, किसे होगा फायदा?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस - रियान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - जसप्रीत बुमराह, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू
लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - डेविड मिलर, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह