कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। 202 रन के टारगेट की पीछा करने उतरी केकेआर की पारी में एक ओवर का ही खेल हुआ था कि इसके बाद तूफान के साथ बारिश आ गई और आगे खेल नहीं हो सका। रात के 11 बजे के करीब मुकाबला को रद्द घोषित कर दिया गया। आईपीएल 2025 के इस अहम मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछे करते हुए केकेआर ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए। इसके बाद अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी, जिसके चलते खेल रोक दिया गया। कुछ देर बाद बारिश भी होने लगी, जो धीरे-धीरे तेज होती चली गई। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में खेल होना नामुमकिन था। मुकाबला बेनतीजा रहा। केकेआर और पंजाब किंग्स को एक-एक पॉइंट मिले।
यह भी पढ़ें: होम ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन के बाद भी ट्रॉफी जीत पाएगी RCB?
पॉइंट्स बंटने से किसे होगा फायदा?
आईपीएल 2025 का यह पहला मुकाबला रहा, जिसका नतीजा नहीं निकल सका। बारिश के चलते मुकाबला धुलने से केकेआर की राह मुश्किल हो गई है। उसके पास 7 मैचों में 7 ही पॉइंट्स हैं। केकेआर को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में बाकी बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे। अगर केकेआर इनमें से एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले से 1 पॉइंट मिलने पर टेबल में टॉप-4 में वापसी कर ली है। वह 9 मैचों में 11 पॉइंट्स के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: साई किशोर को खरीदना चाहती थी SRH, विटोरी ने किया खुलासा
प्रभसिमरन-प्रियांश की आतिशी बल्लेबाजी
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी ने PBKS को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 56 रन बटोरे। प्रभसिमरन लय में नहीं लग रहे थे लेकिन दूसरे छोर से प्रियांश ने दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेले। प्रियांश ने 9वें ओवर में हर्षित राणा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। अगले ओवर में उन्होंने सुनील नारायण का छक्के से स्वागत किया। प्रभसिमरन ने भी लय पकड़ी और सुनील नारायण के इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। इसके साथ PBKS ने महज साढ़े दस ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
प्रभसिमरन ने आखिरी गेंद पर फ्री-हिट का फायदा उठाते हुए एक और छक्का लगाया। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए आंद्र रसेल को गेंद थमाई। रसेल ने अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उरते हुए छक्का खाने के बाद प्रियांश आर्य का बड़ा विकेट झटका। प्रियांश 35 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके जाने के बाद प्रभसिमरन ने मोर्चा संभाला और चेतन साकरिया के खिलाफ लगातार दो चौके और एक छक्का जड़ा। अगले ओवर में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को राडार पर लिया। उन्होंने वरुण के ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरे। खतरनाक हो चुके प्रभसिमरन को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। प्रभसिमरन ने 49 गेंद 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली।
केकेआर की जोरदार वापसी
प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद केकेआर ने धांसू कमबैक किया। एक समय 225 प्लस स्कोर की ओर बढ़ रही PBKS को मेजबान टीम ने 201 रन पर रोक दिया। श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे। केकेआर ने आखिरी 33 गेंद में सिर्फ 41 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की। मोमेंटम केकेआर के पास आ चुका था लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं रसेल और सुनील नारायण को एक-एक सफलता मिली।