आईपीएल 2025 के आगाज से पहले इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा थी कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस सीजन 300 रन का आंकड़ा पार सकती है? यह चर्चा इसलिए शुरू हुई थी, क्योंकि पिछले सीजन SRH ने तीन बार 250 प्लस स्कोर बनाए थे। SRH ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 287 रन ठोककर इस बहस को और हवा दे दी। हालांकि इसके बाद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है।
विशाल स्कोर खड़ा करने के प्रयास में उनकी टीम पावरप्ले में ही लड़खड़ा जा रही है। नतीजतन SRH को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 6 अप्रैल (रविवार) को गुजरात टाइटंस ने SRH को उसके घरेलू मैदान पर 152 रन पर रोकने के बाद 16.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस करारी शिकस्त के बाद SRH के हेड कोच डेनियल विटोरी ने अपने टॉप ऑर्डर के आक्रामक बैटिंग स्टाइल का बचाव किया है। मगर उन्होंने यह भी माना कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुलेगी MI किस्मत या RCB पड़ेगी भारी?
संभलकर बैटिंग करेगी SRH?
गुजरात टाइटंस से हार के बाद विटोरी ने कहा, 'हम जानते हैं कि यह स्टाइल काम करेगी लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। हमें हालात का अच्छी तरह से आकलन करना होगा, जिसे हमने अभी तक नहीं किया है। साथ ही हमें यह भी सम्मान करना होगा कि बाकी टीमें कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं।'
विटोरी के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि SRH आने वाले मैचों में पहली गेंद से आक्रमण करने के बजाय संभलकर खेलती नजर आ सकती है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी पावरप्ले के भीतर ही टूट जा रही है। वे शुरू में समय लेकर अपनी पारी को गति देना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने IPL में पूरे किए 100 विकेट, SRH के खिलाफ बरपाया कहर
20 रन पीछे रह गई SRH
विटोरी ने आगे कहा कि यह राजीव गांधी इंटनरेशनल स्टेडियम की पिच पहले जैसा नहीं खेली। पिच धीमी थी, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई। SRH के हेड कोच ने बताया कि उनकी टीम 160-170 के बीच स्कोर खड़ा चाहती थी लेकिन लड़ने लायक टोटल बनाने से 20 रन पीछे रह गई।