पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रही है। जीत के साथ आगाज करने के बाद उसे लगातार 4 मैचों में करारी शिकस्त मिली है। SRH 5 मैचों में 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। आज (12 अप्रैल) वे अपने घर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। हालांकि उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS धमाकेदार अंदाज में खेल रही है।

 

PBKS 4 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। अगर वे SRH को मात देते हैं तो तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले शाम के मुकाबले में PBKS टॉप-4 में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

 

यह भी पढ़ें: 'किसी और की बराबरी नहीं करना चाहते,' धोनी ने क्यों कहा ऐसा?


एडम जाम्पा पर भरोसा जताएगी SRH?

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दो मुकाबलों में एडम जाम्पा को मैदान पर उतारा था लेकिन इसके बाद उन्हें बेंच पर बैठा दिया। कामिंदु मेंडिस की जगह उन्हें मौका देना कारगर साबित हो सकता है। जाम्पा के आने से अभिनव मनोहर की भी वापसी हो जाएगी। युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने प्रभावित किया है। जीशान और जाम्पा मिडिल ओवरों में PBKS को बांध सकते हैं। पिछले मैच में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण बाहर रहे हर्षल अगर फिट रहते हैं तो उनकी वापसी में कोई संदेह नहीं है।  

 

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है। मार्कस स्टोइनिस ने अब तक मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उन्हें बाहर किए जाने की संभावना नहीं दिख रही है। अगर स्टोइनिस को प्लेइंग-XI में जगह नहीं दी जाती है तो जोश इंग्लिस को आईपीएल डेब्यू का मौका मिल सकता है।

 

यह भी पढ़ें: ढह गया चेपॉक का किला, घर में पहली बार लगातार 3 मैच हारी CSK

 

PBKS vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 23
  • SRH जीती - 16
  • PBKS जीती - 7

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

 

सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, एडम जाम्पा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी 


इम्पैक्ट प्लेयर - अभिनव मनोहर/सिमरजीत सिंह/राहुल चाहर

 

पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन

 

इम्पैक्ट प्लेयर - यश ठाकुर