logo

ट्रेंडिंग:

'किसी और की बराबरी नहीं करना चाहते,' धोनी ने क्यों कहा ऐसा?

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद CSK के कप्तान धोनी ने अपने ओपनर्स का बचाव किया है।

MS Dhoni Angry

महेंद्र सिंह धोनी। (Photo Credit: PTI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में लगातार पांचवां मुकाबला गंवा दिया है। 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। सीएसके को लगातार मिल रही हार का सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी रही है। केकेआर के खिलाफ सीएसके टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी, जिसे डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 59 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

 

सीएसके बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में ही पिछड़ जा रही है। केकेआर के सामने उसने पहले 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 31 रन बनाए। पिछले 4 मैचों में भी यही हाल रहा है। सीएसके के ओपनर्स अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं। शुरुआती मैचों में रचिन रवींद्र के साथ राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की थी। अब रचिन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर रहे हैं मगर कहानी नहीं बदल पाई है। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सलामी बल्लेबाजों का बचाव किया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ हार के बाद कहा कि हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और हम किसी और की बराबरी नहीं करना चाहते।

 

यह भी पढ़ें: ढह गया चेपॉक का किला, घर में पहली बार लगातार 3 मैच हारी CSK

 

'स्कोरबोर्ड देखकर हताश नहीं होना चाहिए'

 

पावरप्ले में सीएसके की बल्लेबाजी पर पूछे गए सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, 'परिस्थितियों को देखना महत्वपूर्ण है। कुछ परिस्थितियों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम किसी और या किसी अन्य टीम की बराबरी नहीं करना चाहते। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और स्कोरबोर्ड को देखकर हताश नहीं होना चाहिए। कुछ बाउंड्री आने के बाद स्कोर आगे बढ़ता रहता है। अगर हम 60 रन का लक्ष्य रखते हैं, तो इससे मुश्किलें बढ़ जाती हैं। विकेट गंवाने पर मिडिल ऑर्डर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और बड़े शॉट लगाने में सोचना पड़ता है।'

 

यह भी पढ़ें: चेपॉक में अपने ही जाल में फंसी CSK

 

टीम के प्रदर्शन में नहीं आया बदलाव - धोनी

 

अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में पहली बार लगातार तीन मैच हारने के बाद धोनी ने कहा कि हमें अपने अंदर गहराई से झांकने की जरूरत है। धोनी ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमारे प्रदर्शन में कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं। हमें अपने अंदर गहराई से झांकने की जरूरत है।'

 

पिच के बारे में धोनी ने बताया, 'चुनौती थी, लेकिन हमें इससे निपटना था। आज बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुककर आ रही थी। दूसरी पारी में भी गेंद रुकी। जब आपके सामने बेहतरीन स्पिनर्स हों तो मुश्किल होनी ही है। हमने कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं की।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap