इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के आगामी सीजन के लिए हो रहे ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर पर रिकॉर्डतोड़ बोली है। इस युवा ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। प्रशांत वीर IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें IPL 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जांयट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
प्रशांत वीर उनसे कहीं आगे निकल गए हैं। 21 साल के प्रशांत पर पहले से ही CSK की निगाहें थीं। उन्हें हाल ही में चेन्नई स्थित CSK एकेडमी में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से बिडिंग वॉर जीता। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रशांत 9 टी20 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं। साथ ही उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन जड़े हैं। प्रशांत ने UP टी20 लीग में अपने जबरदस्त हरफनमौला खेल से लोगों का ध्यान खींचा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए
CSK ने SRH से जीता बिडिंग वॉर
ऑक्शन में प्रशांत वीर का नाम आते ही उन पर ताबड़तोड़ बोलियों की शुरुआत हो गई। CSK ने बिडिंग वॉर में एंट्री मारी और देखते-देखते प्रशांत की कीमत 5 करोड़ के पार चली गई। शुरू में राजस्थान रॉयल्स और CSK की भिड़ंत हुई। बाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बोली में कूदी और उसकी CSK के साथ बिडिंग वॉर 14 करोड़ रुपये तक चली। अंत में CSK ने यह बाजी जीती और इस उभरते खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है कोलकाता नाइट राइडर्स? देखिए पूरी लिस्ट
कौन हैं प्रशांत वीर?
प्रशांत वीर यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। 21 साल के प्रशांत बड़े हिट्स लगाने के साथ किफायती गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। उन्होंने अब तक खेले 9 टी20 मैचों में 6.45 की इकॉनमी से ही रन दिए हैं। वह हाली में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए। प्रशांत ने बल्ले से 37, 22 और 40 रन की नाबाद पारियां भी खेली थी। प्रशांत ने इसी रणजी सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है। उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 2 विकेट अपना नाम किए हैं।
