भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक नई बहस छेड़ दी है। इरफान ने गुरुवार (22 जनवरी) को ट्वीट किया कि अभिषेक शर्मा को ODI वर्ल्ड कप टीम में लाने के लिए विचार किया जाना चाहिए। अभिषेक ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 गेंद में 84 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसके बाद इरफान का यह ट्वीट आया है।

 

इरफान ने आगे लिखा कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल उनसे आगे हैं। मगर सोचिए कि टी20 की तरह ही वह वनडे में भी पावरप्ले का फायदा उठाएंगे तो कैसा लगेगा। इरफान ने अपने ट्वीट में रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया लेकिन 'हिटमैन' फैंस उनपर भड़क गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'PM के बाद दूसरा सबसे टफ जॉब', गौतम गंभीर के लिए बोले शशि थरूर

इरफान पर क्यों गुस्सा हुए रोहित शर्मा के फैंस?

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके 38 साल के रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का टारगेट लेकर चल रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब अभिषेक को लेकर इरफान के ट्वीट ने रोहित फैंस की चिंता बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अभिषेक को वनडे टीम में लाया जाता है तो वह रोहित की ही जगह लेंगे। कप्तान शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट से हटाना मुश्किल है। ऐसे में इरफान की यह बात हिटमैन फैंस को पसंद नहीं आई है।

 

एक यूजर ने इरफान से सवाल पूछा, 'मतलब रोहित शर्मा रिटायर हो जाए? जायसवाल जो इतने समय से इंतजार कर रहा है उसका क्या? जायसवाल को भी टी20 में लाओ। जब पता रहेगा कि फेल होने पर टीम से ड्रॉप नहीं करेंगे। मैनेजमेंट का सपोर्ट मिलेगा तो वह भी ऐसा ही खेलेगा।'

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रसेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, मैक्सवेल भी पीछे छूटे

एक अन्य X यूजर ने इरफान को सलाह दी कि अगर आप किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की बात करते हैं तो यह भी बताएं कि वह किसकी जगह टीम में आएगा। यूजर ने इरफान के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'किसके स्थान पर? रोहित के स्थान पर? जब आप लोग किसी खिलाड़ी का नाम सुझाएं, तो कृपया उसकी पोजिशन और रिप्लेसमेंट भी बताएं।'

RO-KO के संन्यास के बाद ही कुछ सोचो

विराट कोहली के एक फैन ने इरफान को जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि इस समय अभिषेक को सिर्फ टी20 में ही खिलाया जाना चाहिए और वनडे में जायसवाल को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। जायसवाल जैसे शक्तिशाली बल्लेबाज का इस्तेमाल सिर्फ टेस्ट मैचों में ही हो रहा है। इन सब बातों पर विराट और रोहित के संन्यास लेने के बाद विचार किया जाना चाहिए।'