logo

ट्रेंडिंग:

'PM के बाद दूसरा सबसे टफ जॉब', गौतम गंभीर के लिए बोले शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर बुधवार को नागपुर में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच देखने पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने गौतम गंभीर से मुलाकात की।

Shashi Tharoor and Gautam Gambhir

शशि थरूर और गौतम गंभीर। Photo Credit (@ShashiTharoor)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और इस समय बीजेपी के करीबी शशि थरूर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की चुटीले अंदाज में तुलना करके चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बुधवार को कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की।

 

दरअसल, शशि थरूर बुधवार को नामपुर में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच देखने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने गंभीर से मुलाकात की। थरूर ने गंभीर के साथ एक सेल्फी फोटो भी 'एक्स' पर शेयर की है, जिसमें दोनों हंस रहे हैं। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अलर्ट जारी, पुलिस ने जारी किए 6 वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर

गौतम गंभीर की तारीफ

शशि थरूर ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्रधानमंत्री के बाद भारत की सबसे कठिन नौकरी करने वाला व्यक्ति' बताया। उन्होंने गौतम गंभीर को अपना पुराना दोस्त भी बताया। बता दें कि गौतम गंभीर 2019 से 2024 के बीच लोकसभा में पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि, पार्टी ने उन्हें 2024 में टिकट नहीं दिया और वह टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए।

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में गहराई जाति की लड़ाई, दलित या जट्ट सिख, आंकड़ों से समझिए कौन मजबूत?

थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने लिखा, 'नागपुर में, अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत का आनंद लिया। गंभीर प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले व्यक्ति हैं! लाखों लोग रोज उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते रहते हैं। उनके शांत दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व के लिए प्रशंसा। उन्हें सभी सफलता की शुभकामनाएं आज से ही।'

गंभीर ने भी दिया जवाब

कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ के बाद गौतम गंभीर ने भी उन्हें जवाब दिया। गंभीर ने शशि थरूर को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर जी, जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित 'असीमित अधिकार' के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap